IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। इस बीच आईपीएल के इतिहास में जब भी बड़ी साझेदारियों की बात होती है तो कुछ जोड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ भी कई ऐसी शानदार बल्लेबाजी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने रनों की बरसात की है। इसके चलते हुए उनको हमेशा याद भी किया जाएगा। आज हम PBKS के खिलाफ की गई सबसे बड़ी साझेदारी पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस :-
PBKS के खिलाफ की गई सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में पहले स्थान पर शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी आती है। क्यूंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2020 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए खेलते हुए पंजाब की टीम के खिलाफ खेलते हुए पहले विकेट के लिए नाबाद 181 रन की साझेदारी की थी।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 178/4 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इसके बाद इन रनों के जवाब में CSK की टीम ने बिना विकेट खोए ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। तब इस मैच में वॉटसन के बल्ले से 83 और डु प्लेसिस के बल्ले से 87 रन आए थे।
2. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा :-
इस सूचि में दूसरे स्थान ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी आती है। क्यूंकि इन दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब की टीम के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में ही पहले विकेट के लिए 171 रन जोड़े थे। तब SRH टीम के इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरा मैच ही पलट कर रख दिया था।

वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 245/6 का स्कोर बनाया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में हैदराबाद की टीम ने अपने 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में अभिषेक ने 141 रन की पारी और हेड ने 66 रन बनाए थे।
3. डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो :-
इस मामले में तीसरे पायदान पर आईपीएल के दो पूर्व बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी आती है। क्यूंकि इन दोनों ने साल 2020 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए पहले विकेट के लिए तब 160 रन जोड़ दिए थे।

उस समय ये दोनों खिलाड़ी SRH की टीम में खेल रहे थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम ने 201/6 का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में तब वार्नर ने 52 रन की पारी और बेयरस्टो ने 97 रन बनाए थे। तब हैदराबाद की टीम को उस मैच 69 रनों से जीत मिली थी।
4. विराट कोहली और क्रिस गेल :-
PBKS के खिलाफ की गई सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में चौथे पायदान पर विराट कोहली और क्रिस गेल की जोड़ी आती है। क्यूंकि इन दोनों ने साल 2016 के आईपीएल सीजन में पंजाब की टीम के खिलाफ खेलते हुए पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़ दिए थे।

तब यह मैच बारिश की वजह से 15 ओवर का हो गया था। इस मैच में कोहली ने 50 गेंदों में 113 रन की पारी और गेल ने 72 रन बनाए थे। तब उस समय आरसीबी की टीम ने 15 ओवर में 211/3 का स्कोर बनाया था। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार RCB को 82 रन से जीत मिली थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।