Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 की नीलामी में कौन हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इस बार 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है।

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इस बार 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। इसके चलते हुए अब वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।

इसके अलावा इस बार मेगा नीलामी में उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। वहीं इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बिहार के रहने वाले है। इस बार उन्होंने 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के खिलाफ सिर्फ 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
Vaibhav Suryavanshi 4 साल की उम्र में शुरू किया क्रिकेट खेलना :-
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को ताजपुर नामक गांव में हुआ था। इसके अलावा वैभव ने मात्र 4 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वहीं इसके अलावा वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के पिता संजीव एक किसान हैं।

उनके पिता ने ही अपने बेटे वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के खेलने के लिए अपने घर के पीछे एक छोटा सा खेल का मैदान बनवाया था। इसके बाद फिर बाद में उनके पिता ने वैभव (Vaibhav Suryavanshi) को पास के समस्तीपुर शहर में एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिला दिया था। यहीं से ही उनके क्रिकेट की शुरुआत हुई थी।
सूर्यवंशी के क्रिकेट के आंकड़ें :-
भारत के इतिहास में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बिहार के दूसरे सबसे कम उम्र के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बिहार की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए केवल 5 मैचों में 400 रन बनाए थे।

इसके अलावा वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने सितंबर 2024 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट में शतक लगाया था। तब उन्होंने केवल 58 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसके अलावा वैभव प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।