IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 सीजन के फाइनल मैच में बीते मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स की टीम को 6 रन से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी की टीम ने 18 सालों से चले आ रहे अपनी ट्रॉफी के सूखे को भी अब समाप्त कर दिया। वहीं इस टीम के जीत के ऐतिहासिक पल के बाद अब टीम के पहले मालिक विजय माल्या का एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्यूंकि उन्होंने ही आरसीबी की टीम की नींव रखी थी।
विजय माल्या ने क्या दिया बयान :-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के पहले मालिक विजय माल्या ने अपने एक्स पर लिखा, “जब मैंने RCB टीम बनाई थी, तभी से मेरा सपना था कि IPL की ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मुझे उस समय विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम में लेने का मौका मिला और ये बहुत खास बात है कि वो 18 सालों तक RCB से जुड़े रहे। मुझे ये सम्मान भी मिला कि मैंने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे महान खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। ये दोनों RCB के इतिहास का अहम हिस्सा हैं।”
विजय माल्या ने दिया सभी को धन्यवाद :-

इसके आगे उन्होंने लिखा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस सपने को सच कर दिखाया है। क्यूंकि RCB के फैन्स सबसे बेहतरीन हैं और वे इस जीत के हकदार भी हैं। इस बार कप बेंगलुरु आ गया। अब आखिरकार RCB ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीत ली है।”
फाइनल में ऐसे मिली RCB को जीत :-
इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम की तरफ से फिल सॉल्ट (16) का विकेट जल्दी गिर गया। इसके बाद फिर विराट कोहली (43) और मयंक अग्रवाल (24) ने आरसीबी की पारी को संभालते हुए टीम को आगे बढ़ाया। इसके बाद फिर आरसीबी के लिए रजत पाटीदार (26), लियाम लिविंगस्टोन (25) और जितेश शर्मा (24) ने छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

इस मैच में पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने 190/9 का स्कोर खड़ा किया। लेकिन इसके जवाब में पंजाब के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और उनकी टीम केवल 184/7 का स्कोर ही बना पाई। इसके चलते हुए आरसीबी की टीम को 6 रनों से जीत हासिल हुई।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।