भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली आज भले ही IPL के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें इस लीग में खुद को साबित करने के लिए जमकर संघर्ष करना पड़ा। खुद कोहली ने हाल ही में अपने शुरुआती दिनों की उस कहानी को याद किया, जब वो तीन साल तक IPL की तेज रफ्तार को समझ ही नहीं पाए थे।
जब विराट IPL में जूझ रहे थे, RCB ने दिखाया भरोसा
विराट कोहली को 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने तब चुना था, जब उन्होंने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। हालांकि, शुरुआती तीन सीजन (2008-2010) में कोहली के प्रदर्शन ने किसी को प्रभावित नहीं किया। उन्होंने 45 मैचों में सिर्फ 718 रन बनाए, जो उनकी प्रतिभा के हिसाब से बेहद औसत प्रदर्शन था।
विराट ने खुद अपने इस संघर्ष को याद करते हुए कहा, “पहले तीन साल तो IPL में मैं पूरी तरह फ्लॉप रहा। मैं समझ ही नहीं पा रहा था कि इस लीग में कैसे सफल हुआ जाता है।”
हालांकि, RCB ने कोहली पर भरोसा बनाए रखा और यही वजह रही कि कोहली ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया।
2011 में बदली कोहली की किस्मत
2011 का सीजन विराट कोहली के लिए गेम चेंजर साबित हुआ। इस सीजन में उन्होंने 557 रन बनाए और पहली बार खुद को एक टॉप क्लास बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया। इसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2016 में उन्होंने एक सीजन में 973 रन बनाकर IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है।
विराट कोहली की मेहनत के फैन हुए क्रिकेट के दिग्गज
कोहली की इस संघर्ष भरी कहानी पर वसीम जाफर, रॉबिन उथप्पा और केविन पीटरसन जैसे दिग्गजों ने भी अपनी राय रखी। सभी का मानना है कि कोहली की सफलता का राज उनकी मेहनत और अनुशासन है। शुरुआती असफलताओं के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को IPL के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल कर लिया।
IPL 2025 से पहले नया लुक बना चर्चा का विषय
विराट कोहली सिर्फ अपने खेल ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में कोहली ने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से नया हेयरकट लिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कोहली का ये नया लुक IPL 2025 के लिए उनकी आक्रामक तैयारी को दर्शा रहा है।
अब कोहली के फैंस को उम्मीद है कि इस बार वो न सिर्फ अपने बल्ले से धमाल मचाएंगे, बल्कि RCB को पहली बार IPL ट्रॉफी भी दिलाएंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।