2008 में IPL की शुरुआत भारतीय क्रिकेट में किसी त्योहार से कम नहीं थी। क्रिकेट का नया फॉर्मेट, बॉलीवुड का तड़का और दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी, ये कॉम्बिनेशन आते ही यह लीग जल्द ही पूरी दुनिया में छा गई। आईपीएल की सफलता ने दुनिया भर के कई अलग-अलग देश में फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग क्रिकेट को जन्म दिया।
आईपीएल ने अपने पहले ही मैच से बता दिया था कि यह क्रिकेट नहीं, बल्कि एक क्रिकेट एंटरटेनमेंट शो होने वाला है। ब्रेंडन मैक्कुलम की वो 158 रनों की ऐतिहासिक ताबड़तोड़ पारी, जिसने क्रिकेट प्रेमियों के अंदर एक अलग रोमांच भर दिया। इस मैच में पहले छक्के से लेकर पहले सुपर ओवर तक, कई पहली घटनाओं ने इस लीग को और भी ऐतिहासिक बना दिया।
आईपीएल इतिहास का पहला मैच कब और किसके बीच खेला गया था?

आईपीएल इतिहास का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पहली गेंद फेंके जाते ही क्रिकेट की दुनिया में एक नए युग का आगाज हुआ। आइए, आईपीएल के पहले मैच में पहली बार घटी कुछ प्रमुख घटनाओं पर एक नजर डालते हैं।
- पहली गेंद – प्रवीण कुमार ने सौरव गांगुली के खिलाफ डाली थी।
- पहला रन – गांगुली ने आईपीएल का पहला रन लिया था, जो लेग बाई था।
- बल्ले से पहला रन – ब्रेंडन मैक्कुलम ने चौका लगाकर बल्ले से पहला रन बनाया था।
- पहला चौका – ब्रेंडन मैक्कुलम ने लगाया था
- पहला छक्का – मैक्कुलम ने लगाया था।
- पहली विकेट – जैक्स कैलिस ने सौरव गांगुली को आउट किया था।
आईपीएल में पहली बार इतिहास रचने वाले खिलाड़ी
- पहला शतक – ब्रेंडन मैक्कुलम (158*, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए, पहले ही मुकाबले में)
- पहला अर्धशतक – ब्रेंडन मैक्कुलम (शतक से पहले अर्धशतक उन्हीं के द्वारा आया था)
- पहला डक (शून्य पर आउट) – बालाचंद्र अखिल (RCB के बल्लेबाज थे)
- पहला गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) – चामिंडा वास
- पहला डायमंड डक (बिना गेंद खेले आउट) – प्रज्ञान ओझा
- पहली हैट्रिक – लक्ष्मीपति बालाजी (CSK के लिए KXIP के खिलाफ)
- पहली पांच विकेट हॉल – सोहेल तनवीर (6/14, RR के लिए)
- पहला ऑरेंज कैप (सीजन में सबसे ज्यादा रन) – शॉन मार्श
- पहला पर्पल कैप (सीजन में सबसे ज्यादा विकेट) – सोहेल तनवीर
- पहला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – शेन वॉटसन
IPL में राजस्थान रॉयल्स ने पहला खिताब जीतकर रचा था इतिहास
आईपीएल 2008 में सभी को यह लगा था कि मुम्बई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से कोई टीम ट्रॉफी जीतेगी, लेकिन अंडरडॉग राजस्थान रॉयल्स ने खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया था। वह फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चैंपियन बने थे।
- पहला IPL चैंपियन – राजस्थान रॉयल्स
- पहला ट्रॉफी जीतने वाला कप्तान – शेन वॉर्न
- IPL के पहली बार हुई कुछ अन्य जबरदस्त घटनाएँ
- पहली फ्री हिट – मैथ्यू हेडन ने खेली
- पहला मेडन ओवर – ग्लेन मैक्ग्रा ने डाला
- पहला सुपर ओवर – कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।