Who Is Xavier Bartlett? The Pacer Replacing Lockie Ferguson In PBKS vs KKR: IPL 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में PBKS ने अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए, जिसमें सबसे खास नाम जेवियर बार्टलेट का है। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में एंट्री की है, जो लगभग पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
जेवियर बार्टलेट एक ऑस्ट्रेलियाई पेसर हैं, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। उनकी गेंदबाज़ी में नई गेंद से मूवमेंट कराने की खासियत है, जो पिच की मदद से बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। पंजाब को उम्मीद है कि वह लॉकी फर्ग्यूसन की कमी को पूरा कर सकते हैं।
एडिलेड से पंजाब तक, जेवियर बार्टलेट का प्रेरणादायक सफर
जेवियर बार्टलेट की उम्र 26 साल है और वह मूल रूप से एडिलेड के रहने वाले हैं। क्रिकेट की शुरुआत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया U19 टीम से की थी। हालांकि, अपने शुरुआती करियर में उन्हें पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर जैसी गंभीर चोट का सामना करना पड़ा, जिसने उनके करियर को धीमा कर दिया। लेकिन उन्होंने इस मुश्किल दौर से उबरते हुए दोबारा घरेलू क्रिकेट में वापसी की और शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
बार्टलेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक दो वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 11 विकेट लिए हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही अभी छोटा है, लेकिन उन्होंने हर मौके पर अपनी क्षमता का परिचय दिया है।
वे बिग बैश लीग (BBL) में ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलते हैं और पिछले दो सीज़न में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले 20 BBL मैचों में उन्होंने 32 विकेट चटकाए हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और अनुभव दोनों बढ़ा है।
क्वीनसलैंड की जान, अब पंजाब किंग्स की उम्मीद
हालांकि, बार्टलेट का जन्म एडिलेड में हुआ था, लेकिन बाद में उनका परिवार गोल्ड कोस्ट शिफ्ट हो गया। वहीं से उन्होंने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया और क्वीनसलैंड की ओर से घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। वे आज की तारीख में ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम में एक उभरते हुए पेसर माने जाते हैं।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा था। फ्रेंचाइज़ी को उम्मीद थी कि वह सीजन के दौरान किसी भी समय टीम की जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल किए जा सकते हैं, और अब लॉकी फर्ग्यूसन की चोट के कारण उन्हें यह मौका मिला है।
टी20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक कुल 64 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 80 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 8.37 है, जो मौजूदा दौर की तेज़ पिचों को देखते हुए संतुलित माना जा सकता है।
क्या आईपीएल डेब्यू में डाल पाएंगे असर?
जेवियर बार्टलेट के पास गति, स्विंग और नई गेंद से विकेट निकालने की काबिलियत है। वह पॉवरप्ले में विकेट लेने में माहिर माने जाते हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स को उनसे उम्मीद होगी कि वे शुरुआती ओवरों में विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाएं और मिड ओवरों में भी सटीक गेंदबाज़ी करें।
यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने आईपीएल डेब्यू में क्या कमाल कर पाते हैं। यदि उन्होंने BBL जैसी फॉर्म दिखाई, तो PBKS की बॉलिंग यूनिट को एक नई धार मिल सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।