Mohammad Aamir: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का कहना है कि वह साल 2026 में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के योग्य हो जाएंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि इस बीच अगर उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है तो वह इसको गंवाना नहीं चाहेंगे।

इस बीच उन्होंने एक टीवी शो “हारना मना है” में कहा है कि, “अगले साल तक मेरी इसमें खेलने की संभावना बन रही है अगर ऐसा हुआ तो क्यों नहीं। मैं आईपीएल में खेलूँगा।” इस पूर्व तेज गेंदबाज की पत्नी नरजिस ब्रिटेन की नागरिक हैं, तभी तो उनको पूरी उम्मीद है कि उन्हें भी ब्रिटेन का पासपोर्ट मिल जाएगा। जिसके चलते हुए उनके आईपीएल में खेलने के सभी रास्ते खुल जाएंगे।

इसके अलावा जब एक शो को होस्ट करने वाले तबीश हाशमी ने आमिर से पूछा कि, “अगर वह आईपीएल में खेलते हैं तो तब उनकी पाकिस्तान में काफी आलोचना की जा सकती है, उस समय उनकी क्या प्रतिक्रिया रहने वाली है।” इस मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके आमिर ने कहा कि, “आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन फिर भी हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रैंचाइज़ के कोच भी थे।”

इस दौरान वह पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम के बारे में बात कर रहे थे, जो उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के कोच थे। इसके अलावा वह रमीज रजा के बारें में भी बता रहे थे, जो इस लीग में कमेंट्री कर रहे थे। इसके आगे इस पूर्व स्टार तेज गेंदबाज आमिर ने कहा कि वह भारतीय दिग्गज विराट कोहली का काफी सम्मान करते हैं।
इसके अलावा साल 2016 में कोलकाता में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप मैच से पहले भारतीय महान खिलाड़ी विराट कोहली ने उनको बल्ला भी उपहार में दिया था। तब यह उनका उपहार आमिर को काफी पसंद भी आया था। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी स्टार आमिर ने कहा कि, “विराट एक महान खिलाड़ी हैं और वह उनकी प्रतिभा की प्रशंसा करते हैं।” इसके आगे उन्होंने याद करते हुए कहा था कि, “जब विराट कोहली ने मुझे अपना बल्ला उपहार में दिया था तो तब मैं उनके इस एक्शन से काफी अभिभूत हो गया था।”

“इस बीच मैं हमेशा उनकी बल्लेबाजी का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और वह मेरी गेंदबाजी के। क्यूंकि इस दौरान मैंने उनके बल्ले से कुछ अच्छी पारियां खेली हैं।” इसके आगे उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि वह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलना पसंद करेंगे। इसके बाद इस शो के साथी अतिथि अहमद शहजाद ने कहा कि आमिर आरसीबी की किस्मत बदल सकते हैं और उन्हें अपना पहला आईपीएल खिताब दिला सकते हैं।

आईपीएल में खेलते हुए आरसीबी की टीम को अपनी गेंदबाजी की समस्या को ठीक करने के लिए इस समय आमिर जैसे स्टार तेज गेंदबाज की जरूरत है। वहीं इस मौजूदा समय में इस टीम के पास काफी अच्छी बल्लेबाजी यूनिट तो है, लेकिन उनकी समस्या हमेशा से ही एक यह रही है उनकी गेंदबाजी की। इस समय वह अगर आरसीबी टीम के लिए खेलते हैं तो यह टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीत सकती है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।