IRE vs SA: पहले टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

IRE vs SA: पहले टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने दो विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

IRE vs SA: आयरलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 27 सितम्बर को खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था। वहीं इस पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया हैं।

South Africa defeated Ireland
image source : X

इस तरह से अब दक्षिण अफ्रीका की टीम (IRE vs SA) ने इन दो मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला भी अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस पहले टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका (IRE vs SA) के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

Ryan Rickelton
image source : X

वहीं टॉस को हारने के बाद आयरलैंड की टीम (IRE vs SA) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। क्यूंकि उनके दोनों सलामी बल्लेबाज केवल 26 रन के स्कोर पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 171 रन बनाए थे।

South Africa team
image source : X

इस पहले मुकाबले में आयरलैंड (IRE vs SA) की तरफ से कर्टिस कैम्फर ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी के दौरान 36 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और छह चौके भी लगाए। इसके अलावा आयरलैंड की टीम के लिए नील रॉक ने 37 रन बनाए थे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम को गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने पहली सफलता दिलाई थी।

IRE vs SA पैट्रिक क्रूगर ने लिए सबसे ज्यादा चार विकेट :-

सम्बंधित खबरें

अगर हम दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी तरफ से पैट्रिक क्रूगर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा भी नकाबा पीटर, वियान मुल्डर, ओटनील बार्टमैन और ब्योर्न फोर्टुइन ने अपनी टीम के लिए एक-एक विकेट लिया था।

दक्षिण अफ्रीका को मिला 172 रन का लक्ष्य :-

साउथ अफ्रीका की टीम (IRE vs SA) को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 172 रन का लक्ष्य मिला था। वहीं इस लक्ष्य को बनाने के लिए जब अफ्रीका की टीम मैदान में आई तो उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही थी। क्यूंकि पहले विकेट के लिए रयान रिकेल्टन और रीज़ा हेंड्रिक्स ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

साउथ अफ्रीका ने केवल 17.4 ओवर में किया लक्ष्य को हासिल :-

साउथ अफ्रीका की टीम ने 17.4 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IRE vs SA) के लिए रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 76 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी यह पारी केवल 48 गेंदों में आई थी। अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से छह छक्के और तीन चौके आए थे।

Reeza Hendricks
image source : X

उनके अलावा भी दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स ने 51 रन बनाए। वहीं अब आयरलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी तरफ से क्रेग यंग और मार्क अडायर को सबसे ज्यादा एक-एक विकेट मिला था। वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात नौ बजे से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे वनडे में किया चारों खाने चित, हैरी ब्रुक ने 2-2 से बराबर कराई सीरीज

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More