जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ भारत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं, बल्कि अब उन्हें भविष्य का टेस्ट कप्तान भी माना जा रहा है। जहां ज्यादातर भारतीय कप्तान बल्लेबाज रहे हैं, वहीं बुमराह एक गेंदबाज होने के नाते एक अलग नजरिया लेकर आते हैं। आइए जानते हैं, वो कौन से पांच कारण हैं जो बुमराह को भारत का बेस्ट टेस्ट कप्तान बना सकते हैं।
1. विराट जैसा जोश, रोहित जैसा ठहराव

बुमराह के अंदर विराट कोहली जैसा अग्रेसन और रोहित शर्मा जैसा कूल माइंड सेट है। मैदान पर वो शांत रहते हैं, लेकिन जरूरी वक्त पर जोश भी दिखाते हैं। यही बैलेंस कप्तानी में बहुत काम आता है। न ही वो जरूरत से ज्यादा चीखते हैं, न ही दबाव में टूटते हैं।
2. गेंदबाज की सोच से कप्तानी
अब तक भारतीय टेस्ट टीम के ज्यादातर कप्तान बल्लेबाज रहे हैं। ऐसे में गेंदबाजों की स्ट्रैटजी कई बार पीछे छूट जाती है। लेकिन बुमराह खुद एक फ्रंटलाइन बॉलर हैं और उन्हें पता है कि बॉलिंग यूनिट को कब, क्या चाहिए। वो स्पेल को मैनेज करना, फील्ड को सेट करना और बॉलर की बॉडी लैंग्वेज पढ़ना अच्छे से जानते हैं।
3. विदेशी पिचों पर खुद को साबित किया
बुमराह ने विदेश में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। चाहे वो ऑस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड, बुमराह ने हर मुश्किल कंडीशन में खुद को साबित किया है। सबसे अहम बात यह है कि, जब उन्हें एक टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला (पर्थ टेस्ट), तब उन्होंने वहां भी टीम को जीत दिलाई। यह दिखाता है कि उन पर कप्तानी का दबाव नहीं पड़ता।
4. टीम में रिस्पेक्ट और रिलेशन
बुमराह का स्वभाव बहुत डाउन टू अर्थ है। टीम के सीनियर्स हों या जूनियर्स, सभी उनके साथ सहज महसूस करते हैं। वो ना ही खुद को ऊपर समझते हैं, ना ही टीम पर हावी होते हैं। यही वजह है कि ड्रेसिंग रूम में वो एक भरोसेमंद शख्सियत हैं।
5. मैच विनर + ब्रांड फेस

जसप्रीत बुमराह आज टीम इंडिया के पोस्टर बॉय हैं। उनका यूनिक बॉलिंग एक्शन, यॉर्कर और क्लच मोमेंट्स में परफॉर्म करना, ये सब उन्हें एक नेचुरल लीडर बनाते हैं। जब टीम मुसीबत में होती है, तब बुमराह वो खिलाड़ी हैं जो जिम्मेदारी लेते हैं। बुमराह के अंदर वो सभी गुण हैं जो एक सफल टेस्ट कप्तान में होने चाहिए। अगर बीसीसीआई उन्हें ये जिम्मेदारी देती है, तो भारत को एक अलग लेवल का कप्तान मिल सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।