Joe Root: जो रूट ने शतक जड़ रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज, रोहित शर्मा को भी पछाड़ा

Joe Root: श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान जो रूट ने धमाकेदार शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया है। इस तरह से जो रुट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के महारिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

Joe Root: श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने धमाकेदार शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया है। इस तरह से जो रुट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के महारिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबल लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम पहले बैटिंग कर रही है।

Joe Root
image source : X

वहीं इस मुकाबले में पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक ठोक डाला है। ऐसा करते ही वह अब क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतकीय पारी खेलने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित शर्मा से आगे निकले Joe Root :-

Joe Root
image source : X

इस दूसरे टेस्ट मैच में जो रुट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगा दिया है। वहीं इसके अलावा उन्होंने वनडे फॉर्मेट में भी 16 शतक लगाए हुए हैं। इन सभी को जोड़कर अब उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों की संख्या कुल 49 पर जा पहुंची है। इसके अलावा भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में 31, टेस्ट करियर में 12 और टी20 मैचों में भी 5 शतकीय पारी खेली है।

टेस्ट में सबसे आगे है Joe Root :-

Joe Root
image source : X

अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने से जो रूट (Joe Root) केवल एक शतक दूर हैं। वहीं अब जो रुट सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में एलिस्टर कुक के बराबर पहुंच गए हैं। क्यूंकि एलिस्टर कुक ने भी अपने टेस्ट करियर में कुल 33 शतक लगाए थे। वहीं इन दोनों के अलावा टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज 30 या उससे अधिक शतक नहीं लगा पाया है। उनसे पीछे केवल केविन पीटरसन हैं जिनके नाम टेस्ट मैचों में 23 शतक हैं।

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक :-
33 – एलिस्टर कुक
33 – जो रूट
23 – केविन पीटरसन
22 – वैली हैमंड
22 – कॉलिन काउड्रे
22 – ज्योफ्री बॉयकॉट
22 – इयान बेल

टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज :-
119 – सचिन तेंदुलकर
103 – जैक कैलिस
103 – रिकी पोंटिंग
99 – राहुल द्रविड़
97* – जो रूट
96 – शिवनारायण चंद्रपॉल

इसके अलावा जो रूट (Joe Root) सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एक्टिव क्रिकेटर भी बन गए हैं। इस समय उन्होंने स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वहीं एक्टिव बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामलें में विराट कोहली अब टॉप-4 में सबसे नीचे पहुंच गए हैं।

Joe Root
image source : X

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (एक्टिव बल्लेबाज) :-
जो रूट – 33
केन विलियमसन – 32
स्टीव स्मिथ – 32
विराट कोहली – 29

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (एक्टिव खिलाड़ी) :-
80 – विराट कोहली
49 – जो रूट*
48 – रोहित शर्मा
45 – केन विलियमसन
44 – स्टीव स्मिथ

लॉर्ड्स में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक :-
6 – ग्राहम गूच
6 – माइकल वॉन
6 – जो रूट
5 – एंड्रयू स्ट्रॉस
5 – केविन पीटरसन

इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। रूट के नाम अब इंग्लैंड में 6500 से ज्यादा टेस्ट रन हो गए हैं।

इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन :-
6577* – जो रूट
6568 – एलेस्टेयर कुक
5917 – ग्राहम गूच
4716 – माइक एथरटन
4650 – एलेक स्टीवर्ट

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (2021 से) :-
16 – जो रूट
9 – केन विलियमसन
6 – स्टीव स्मिथ
2 – विराट कोहली

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक :-
15 – जो रूट*
11 – मार्नस लाबुशेन
10 – केन विलियमसन
9 – स्टीव स्मिथ
9 – रोहित शर्मा
8 – बाबर आजम
8 – धनंजय डी सिल्वा

ये भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन 30 अगस्त को कैसा रहेगा भारत का शेड्यूल? अवनि लेखरा पर रहेंगी सभी की नजरें

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More