ICC Player of the Month: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा भले ही अच्छा नहीं रहा लेकिन टीम ने अपने घर में नए साल का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 मैचों की T20I सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त देकर सीरीज को अपने नाम किया था। इस पूरे सीरीज में भारत के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में यहां भूमिका निभाई थी।
ICC Player of the Month: वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन को चुना गया ICC प्लेयर ऑफ द मंथ

वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान के नोमान अली और वरुण चक्रवर्ती को पछाड़कर जनवरी महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जोमेल वारिकन को पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा गया। बता दें कि, मई 2024 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के किसी खिलाड़ी को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
ICC Player of the Month: वेस्टइंडीज को जीत दिलाने में जोमेल वारिकन का रहा अहम योगदान

बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन की 1990 के बाद वेस्टइंडीज को पाकिस्तान में पहली टेस्ट जीत दिलाने में अहम भूमिका रही। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 10 जनवरी से 28 जनवरी के बीच खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में जोमेल वारिकन ने 9 के शानदार औसत से 19 विकेटचटकाए थे। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के इस धाकड़ स्पिनर ने कुल 10 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 7 विकेट लेने का भी कारनामा किया था। हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
ICC Player of the Month: 35 साल बाद वेस्टइंडीज को पाकिस्तान में मिली जीत
इस टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में वारिकन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक पारी में 5 विकेट हॉल समेत कुल 9 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को पाकिस्तान की धरती पर 35 साल के लंबे अंतराल के बाद पहली टेस्ट जीत दिलाने में सफल रहे। यही कारण रहा कि वारिकन को जनवरी महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया।
ICC Player of the Month: वरुण चक्रवर्ती इस अवॉर्ड को जीतने में नहीं हुए सफल

इसके बाद भी वरुण का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और पूरी सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 14 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया। इसके अलावा चक्रवर्ती को जनवरी महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भी नॉमिनेट किया गया। बता दें कि, वरुण चक्रवर्ती के अलावा पाकिस्तान के नोमान अली और वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन को भी ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।