आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले केएल राहुल भले ही अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सके, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के तुरंत बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर फोकस कर लिया है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए टीम के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं।
IPL में निराशाजनक अंत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ओर रुख
केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। इस निराशाजनक अंत के बावजूद राहुल ने हार से मायूस होने की बजाय अगली चुनौती को अपनाने का फैसला किया। उन्होंने सीधे तौर पर BCCI को जानकारी दी है कि वह इंडिया A के इंग्लैंड दौरे का हिस्सा बनना चाहते हैं और दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में खेलना चाहते हैं।
बीसीसीआई और चयन समिति को दी गई जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल ने अपनी इच्छा बीसीसीआई और चयन समिति प्रमुख अजीत अगरकर को बता दी है। उन्होंने कहा है कि वह सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और 6 जून से शुरू होने वाले दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में खेलना चाहते हैं।
भारतीय एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, “राहुल सोमवार को उड़ान भरेंगे और इंडिया A के साथ दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेलेंगे। चूंकि वह सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलेगी, इसलिए ये मैच उन्हें ज़रूरी मैच प्रैक्टिस और लय हासिल करने का मौका देंगे।”
इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
इंडिया A और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट 30 मई से कैंटरबरी में शुरू हो रहा है, लेकिन राहुल इस मैच तक टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट 6 जून से शुरू होगा, जिसके लिए उन्होंने खुद को उपलब्ध बताया है। इसके बाद 13 जून को भारतीय सीनियर टीम बेकेनहैम में एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेगी। पांच टेस्ट की मुख्य सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होगी।
टेस्ट क्रिकेट के प्रति राहुल का प्यार
केएल राहुल पहले भी कई मौकों पर टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने लगाव को जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में Sky Sports को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मुझे रेड बॉल क्रिकेट बहुत पसंद है। आप ये भावना मुझसे या भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी से नहीं छीन सकते। हमारी टीम के हर खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा नंबर वन रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं टेस्ट क्रिकेट देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मैंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खेलते देखा है। जब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच होते थे तो मैं सुबह पांच बजे उठकर अपने पिता के साथ वो मैच देखा करता था। उन्हें भी क्रिकेट का बहुत शौक था।”
इंग्लैंड सीरीज से पहले अहम अभ्यास
केएल राहुल की यह तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज से पहले बेहद अहम मानी जा रही है। लंबे फॉर्मेट के इस दौरे में भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण हालातों में खेलना होगा और राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ का पहले से मैच प्रैक्टिस में होना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।