KL Rahul Retirement: क्या सच में केएल राहुल ने लिया क्रिकेट से संन्यास? सामने आई केएल की वायरल पोस्ट की सच्चाई

KL Rahul Retirement: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की खबरें सामने आई हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल ने खुद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

KL Rahul Retirement: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की खबरें सामने आई हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है। यह पूरा बवाल इस इंस्टाग्राम की स्टोरी को लेकर ही मचा है। इस वायरल हुई पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि भारत के इस स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने खुद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

KL Rahul
image source : X

KL Rahul Retirement अब इसके बाद ही राहुल के अपनी इंस्टाग्राम आईडी के साथ शेयर किए जा रहे पोस्ट के दावे की अब सच्चाई भी सामने आ गई है। हालांकि सच तो यह है कि केएल राहुल ने इस तरह की कोई स्टोरी शेयर ही नहीं की। इसका मतलब यह है कि जो उनकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वो सब फेक है।

KL Rahul Retirement राहुल ने नहीं किया रिटायरमेंट का ऐलान :-

KL Rahul
image source : X

KL Rahul Retirement भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अभी कोई संन्यास का ऐलान नहीं किया है। हां उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर स्टोरी को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनको कोई एक जरूरी घोषणा करनी है। लेकिन इस पर राहुल ने यह नहीं बताया कि वह क्या घोषणा करने वाले हैं। इसके साथ ही अब उनके लिए कई फर्जी पोस्ट भी सामने आ रही है। जिसमें अब उनके संन्यास की बातें कही जा रही है।

KL Rahul Retirement ब्रांड प्रमोशन का हो सकता है हिस्सा :-

KL Rahul
image source : X

KL Rahul Retirement केएल राहुल को लेकर जो इस समय उनके संन्यास वाली पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें लिखा है कि वह पक्षपात की वजह से संन्यास ले रहे हैं। लेकिन यह दावा पूरी तरह से गलत है। अब यह ऐसा भी हो सकता है कि वह किसी ब्रांड से जुड़ने वाले हो। क्यूंकि हमने हमेशा देखा है कि सेलिब्रिटी प्रमोशन से पहले इसी तरह की क्रिप्टिक पोस्ट करते हुए देखा गया है। अब इस समय ऐसा भी हो सकता है कि ये भी ब्रांड प्रमोशन का ही एक हिस्सा हो।

KL Rahul Retirement केएल राहुल का इंटरनेशनल करियर :-

KL Rahul
image source : X

KL Rahul Retirement भारतीय टीम के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक अपने पूरे क्रिकेट करियर में 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस समय टेस्ट में राहुल के नाम 2863 रन , वनडे में 2851 रन , जबकि टी20 में 2265 रन हैं। इसके अलावा केएल राहुल ने टेस्ट में 8, वनडे में 7 तो टी20 में 2 शतक भी लगाए हैं।

KL Rahul Retirement केएल राहुल का आईपीएल में रिकॉर्ड :-

KL Rahul
Photo Source: Social Media

KL Rahul Retirement भारतीय टीम के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आईपीएल खेलने का भी काफी अच्छा अनुभव है। केएल राहुल ने आईपीएल में साल 2013 में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक केएल राहुल ने कुल 132 आईपीएल मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 134 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए। अभी आईपीएल में उनके नाम 4 शतक और 37 अर्धशतक हैं।

ये भी पढ़ें: जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नूएर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More