जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिर क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन?
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके पीछे का कारण इस साल भारत में होने वाला वनडे विश्वकप 2023 है। ऐसे में टीम इंडिया वनडे मुकाबले में मेजबान वेस्टइडीज को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।

टीम इंडिया इस वक्त मिशन वेस्टइंडीज को चेज करने में लगी हुई है। यहां पर टीम दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलेगी। दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच भारत ने पहले ही अपने नाम कर लिया है और इस वक्त दूसरे टेस्ट मैच को भी जीतने के करीब है। अब ऐसे में टेस्ट मैच सीरीज का समापन बस नजदीक ही है। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके पीछे का कारण इस साल भारत में होने वाला वनडे विश्वकप 2023 है। ऐसे में टीम इंडिया वनडे मुकाबले में मेजबान वेस्टइडीज को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
आज के दिन यानी 24 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का समापन होगा, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन आगामी 27 जुलाई से होने वाला है। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम के कई सितारे घर लौट जाएंगे तो वहीं, वनडे सीरीज के लिए नए चैहरों को जगह दी जाएगी। वेस्टइंडीज पहुंचे कुछ खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए तैयारी भी करने लगे हैं। अब ऐसे में फैंस के बीच ये सवाल उठ रहा है कि आखिर वनडे सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होने वाली है? आपके इसी सवाल का हम जवाब देने जा रहे हैं। आइए जानते है कि आखिर वेस्टइंडीज के सामने भारत की क्या प्लेइंग इलेवन हो सकती है।
टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गाडकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार
संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर ने विराट कोहली के बारे में कही ये बड़ी बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।