Mahmadullah announce retirement from international cricket: इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है। इसके बाद से ही कई क्रिकेटरों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास का दौर जारी हो गया है। पहले तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ और बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने सन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद अब एक और बांग्लादेशी दिग्गज खिलाड़ी ने 18 साल के अपने करियर को विराम देते हुए सन्यास ले लिया है।

हर बार आईसीसी का कोई भी बड़ा इवेंट कई संन्यास अपने साथ लेकर आता है। इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद खिलाड़ियों के संन्यास का दौर जारी है। भारतीय टीम से पहले सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने भी वनडे से संन्यास ले लिया था। वहीं अब एक और बांग्लादेशी दिग्गज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
बांग्लादेशी दिग्गज ने लिया संन्यास :-
अपने 18 साल के लंबे क्रिकेट करियर में तीनों ही फॉर्मेट में दर्जनों बार बांग्लादेश को अकेले दम पर मैच जीताने वाले बैटिंग ऑलराउंडर महमदुल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। पिछले महीने वह 39 साल के हो गए थे।

इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अपने टीम के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस सन्यास की घोषणा को किया है। इससे पहले ही वह साल 2021 में टेस्ट से और साल 2024 में टी20 से पहले ही सन्यास ले चुके थे। अब उनके वनडे क्रिकेट से सन्यास के बाद पूरी तरह से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
महमदुल्लाह ने किया सबका शुक्रिया अदा :-
इस बीच अपने संस्यास की घोषणा अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, “अब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इसके बाद अब मैं अपने सभी साथियों, कोचों और विशेषकर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है।

मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों, विशेषकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही मेरे कोच और मार्गदर्शक के रूप में मेरे साथ खड़े रहे हैं। और अंत में मैं अपनी पत्नी और बच्चों का भी शुक्रिया अदा करता हूं।”
महमदुल्लाह का क्रिकेट करियर :-
बांग्लादेशी दिग्गज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत साल 2007 में की थी। इसके बाद वह इस देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेले। इसके चलते हुए उन्होंने अपने आप को बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर के रुप में भी स्थापित किया। उन्होंने 50 टेस्ट में 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए 2914 रन और 43 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा उन्होंने 239 वनडे में 4 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए 5689 रन और 82 विकेट लिए हैं। जबकि 141 टी 20 में 8 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2443 रन और 41 विकेट भी लिए हैं। इस बीच वह वनडे में बांग्लादेश के चौथे टॉप स्कोरर भी रहे हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।