Mayank Agarwal: कर्नाटक के कप्तान ने शतक लगा टीम को दिलाई असंभव जीत, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
Mayank Agarwal: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बार अनसोल्ड रहने वाले कर्नाटक के कप्तान ने नाबाद शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी है।

Mayank Agarwal: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बार अनसोल्ड रहने वाले कर्नाटक के कप्तान (Mayank Agarwal) ने नाबाद शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी है। इस समय भारतीय घरेलू क्रिकेट की लिस्ट ए की प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है।

भारत के इस घरेलु टूर्नामेंट में वह (Mayank Agarwal) सभी बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी क्रिकेटर भी है जो अब आईपीएल का भी हिस्सा नहीं हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में खेलकर वह खुद को साबित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है।
Mayank Agarwal कर्नाटक के कप्तान ने खेली शानदार पारी :-
इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन नाबाद शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है।

इस मैच में पारी की शुरुआत करने उतरे मयंक (Mayank Agarwal) ने 127 गेंद में 3 छक्के और 17 चौके लगाते हुए नाबाद रहते हुए 139 रनों की पारी खेली। कर्नाटक को मुकाबले में जीत के लिए 45 रन की जरुरत थी और तब उसका केवल 1 विकेट बचा हुआ था। वहीं मयंक (Mayank Agarwal) ने आखिरी विकेट के लिए वासुकी कौशिक के साथ मिलकर 48 रन की साझेदारी की। तब उनकी टीम ने मुकाबले को 1 विकेट से जीत लिया।
कैसा रहा यह मुकाबला :-
विजय हजारे ट्रॉफी के इस मुकाबले में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए। इस मुकाबले में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 51 रन बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने बनाए। जबकि कर्नाटक की टीम की तरफ से गेंदबाज अभिलाष शेट्टी ने 5 विकेट लिए।

इसके अलावा कर्नाटक की टीम के लिए सबसे ज्यादा कप्तान मयंक (Mayank Agarwal) ने नाबाद 139 रन बनाए। उनके इन्हीं रनों की मदद से कर्नाटक की टीम ने 47.3 ओवर में 9 विकेट खोकर यह मुकाबला 1 विकेट से जीत लिया। जबकि पंजाब के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा अभिषेक शर्मा ने 4 विकेट लिए।
आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे मयंक :-
इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) लंबे समय से आईपीएल लीग में खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने (Mayank Agarwal) पंजाब किंग की कप्तानी भी की है।

लेकिन इस बार हुए मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे। साल 2011 से लेकर 2024 के दौरान उन्होंने आईपीएल में 127 मैचों में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 2661 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 133 से उपर का रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।