Mike Hesson:- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को पाकिस्तान की वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त कर दिया है। आगामी 26 मई से ही हेसन बतौर कोच अपने कार्यभार को संभाल लेंगे।
इस बार वह पाकिस्तान के अंतरिम कोच अकीब जावेद की जगह लेंगे। उन्होंने गैरी कर्स्टन के 2 साल के अनुबंध के 6 महीने बाद अचानक इस्तीफा देने के बाद पदभार संभाला था। इस बीच हेसन की कोचिंग में अब पाकिस्तान की टीम सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाली है।
PCB अध्यक्ष नकवी ने जारी किया बयान :-

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि, “मुझे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कोच माइक हेसन की पाकिस्तान की सफेद गेंद क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है।

क्यूंकि माइक हेसन अपने साथ अंतर्राष्ट्रीय अनुभव का खजाना और प्रतिस्पर्धी टीमों को विकसित करने का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं। तभी तो अब हम सभी पाकिस्तान के भविष्य को आकार देने में उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
बतौर कोच हेसन का अनुभव :-
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कोच माइक हेसन के पास कोचिंग का काफी शानदार अनुभव है। इसके अलावा वह साल 2012 से लेकर 2018 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच रहे थे। उनकी कोचिंग में तब कीवी टीम ने हर फॉर्मेट में अपार सफलता हासिल की थी।

माइक हेसन ने साल 2019 से लेकर 2023 तक इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने भी काफी सफल कार्यकाल बिताया था। इसके अलावा वह वर्तमान में इस्लामाबाद यूनाइटेड के मुख्य कोच हैं। यह टीम साल 2024 में पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता भी रही थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।