Mitchell Santner: बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को न्यूजीलैंड की वनडे और टी-20 टीमों का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। इसका न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। अब वह (Mitchell Santner) न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन की जगह लेंगे। क्यूंकि विलियमसन ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब मिचेल सैंटनर का कार्यकाल 28 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से शुरू होगा।
देश की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है :-
मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने खुद को कप्तान नियुक्त किए जाने पर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। इस पर उन्होंने कहा है कि, “यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। क्यूंकि जब आप एक छोटे बच्चे होते हैं तो हमेशा न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलने का सपना देखते है।

तभी तो अब 2 प्रारूपों में अपने देश का आधिकारिक रूप से नेतृत्व करने का अवसर मिलना मेरे लिए बहुत खास है। अब यह मेरे लिए एक नई चुनौती है और मैं सफेद गेंद क्रिकेट के महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।”
इससे पहले भी कप्तानी कर चुके हैं Mitchell Santner :-
इससे पहले भी अपने मुख्य कप्तानों की गैरमौजूदगी में सैंटनर टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। पहले भी उन्होंने 4 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की है। इन मुकाबलों में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने एक मुकाबला जीता है और 2 में उनको हार का सामना करना पड़ा है।

जबकि उनका एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं इसके अलावा सैंटनर ने 24 टी-20 मैचों में टीम की अगुआई की है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 13 मैच जीते है जबकि 9 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उनके 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे थे।
2 अलग-अलग कप्तानों के पक्ष में हैं कोच :-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड का मानना है कि टेस्ट और सीमित प्रारूप क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखना टीम के लिए फायदेमंद होगा। इसके लिए उन्होंने अब कहा है कि, “टॉम लैथम के रूप में हमारे पास एक अनुभवी कप्तान है, जिसने तीनों प्रारूपों में टीम का शानदार नेतृत्व किया है।

वह पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। तभी तो अब हमें उनको इस काम पर ध्यान केंद्रित करने देना चाहिए।”
मिचेल सैंटनर का अंतरराष्ट्रीय करियर :-
मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 30 टेस्ट, 107 वनडे और 106 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले है। सैंटनर ने टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए 74 विकेट अपने नाम किए है। जबकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हुए 1,066 रन (शतक-1) बनाए है।

इसके अलावा उन्होंने (Mitchell Santner) अपने वनडे करियर में 108 विकेट लिए है। जबकि इस फॉर्मेट के उनके नाम 1370 रन भी है। वहीं अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 117 विकेट लिए है। जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने (Mitchell Santner) 710 रन भी बनाए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।