मोहम्मद नबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि वह अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना चाहते हैं।

Google News Sports Digest Hindi

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने कहा कि वह अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में खेलना चाहते हैं। 39 वर्षीय नबी ने शारजाह में अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के आठवें वनडे शतक की बदौलत पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। इस साल की शुरुआत में आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद यह अफगानिस्तान की लगातार तीसरी सीरीज जीत थी।

यह हाल ही में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद आया है, जिससे यह टीम दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई व्हाइट बॉल टीमों में से एक बन गई है।

Mohammad Nabi ने ICC Champions Trophy 2025 में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

Mohammad Nabi Gave A Big Statement Regarding Playing ICC Champions Trophy 2025
Mohammad Nabi

अनुभवी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को पता है कि वह अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम चरण में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन प्रतिभाशाली ऑलराउंडर अगले साल होने वाली ICC Champions Trophy 2025 को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अपने अंतिम अवसर के रूप में देख रहे हैं।

सम्बंधित खबरें

आईसीसी से बातचीत में नबी ने कहा:

पिछले (50 ओवर) वर्ल्ड कप के बाद से ही मेरे दिमाग में संन्यास लेने का विचार था, लेकिन अगर मैं एक चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाया तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा होगा। युवाओं के लिए मेरी तरफ से थोड़ा-बहुत योगदान और मेरी उन पर नजर अधिक उपयोगी होगी।

नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में 135 रन बनाए और दो विकेट भी चटकाए। पहले मुकाबले में उन्होंने 84 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था और उन्हें 235/10 के स्कोर तक पहुँचने में मदद की थी। इसके अलावा, आखिरी मुकाबले में उनकी बहुमूल्य 34* रनों की पारी के चलते अफगानिस्तान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 10 गेंद शेष रहते 245 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

Mohammad Nabi Gave A Big Statement Regarding Playing ICC Champions Trophy 2025
Mohammad Nabi

हालाँकि, तीसरे मुकाबले में ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को 4 विकेट लेने और नाबाद 70* रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 101 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपना फॉर्म हासिल किया। यह उनका इस साल का तीसरा और कुल मिलाकर आठवां वनडे शतक था।

अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले, अफगानिस्तान टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जहाँ बुलावायो में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More