International Cricket: क्रिकेट का खेल हमेशा बॉल और बैट के बीच खेला जाता है। इसमें खेलते हुए हर समय कोई न कोई खिलाड़ी रिकॉर्ड बनाता ही रहता है। क्यूंकि क्रिकेट के खेल में हर समय कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। लेकिन इस खेल में हमेशा वहां की पिच और मौसम का काफी बड़ा रोल होता है।
क्रिकेट के खेल में हर देश की मौसम की परिस्थिति अलग-अलग होती है। यह हर समय काफी बदलती रही है। क्रिकेट का यह खेल जहां पर भी खेला जाता है तो उस देश के मौसम के अनुसार वहां की पिच की स्थिति निर्भर करती है। इस बीच आज हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं कि किन 10 बल्लेबाजों ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाए हैं।
1. सचिन तेंदुलकर :-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 100 शतक लगाए हैं। वहीं सचिन ही विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 469 परियों में खेलते हुए कुल 58 शतक लगाए हैं।
2. विराट कोहली :-

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस एक्टिव समय में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक अपने पूरे क्रिकेट करियर में 361 पारियों में खेलते हुए 44 बार 100 से ज्यादा रन बनाए हैं।
3. कुमार संगकारा :-

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा विदेशी धरती पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 37 शतक लगाए हैं। इस बीच उनकी बल्लेबाजी औसत 44.86 की रही है।
4. रिकी पोंटिंग :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में विदेशी धरती पर खेलते हुए 35 शतक लगाए हैं।
5. यूनिस खान :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान भी अपने घर से बाहर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अभी फिलहाल पांचवें नंबर पर आते हैं। उन्होंने अभी तक विदेशी धरती पर खेलते हुए कुल 33 शतक लगाए हैं।
6. जाक कालिस :-

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जाक कालिस भी इस सूचि में छठे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अपने घर से बाहर खेलते हुए कुल 33 ही शतक लगाए हैं।
7. ब्रायन लारा :-

कैरिबियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान ब्रायन लारा भी अपने घर से बाहर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में आते हैं। इस मामले में वह अभी सातवें पायदान पर आते हैं। उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में विदेशी धरती पर खेलते हुए कुल 30 शतक लगाए है।
8. क्रिस गेल :-

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान क्रिस गेल भी अपने घर से बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में आठवें नंबर पर आते हैं। उनको सभी क्रिकेट फैंस यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जानते है। उन्होंने भी विदेशी धरती पर खेलते हुए कुल 28 शतक लगाए हैं।
9. राहुल द्रविड़ :-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ भी अपने घर से बाहर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में नौवें नंबर पर आते हैं। द्रविड़ ने साल 1996 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने भी विदेशी धरती पर खेलते हुए कुल 27 शतक लगाए थे।
10. महेला जयवर्धने :-

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान महेला जयवर्धने भी विदेशी धरती पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अभी दसवें नंबर पर आते हैं। वह श्रीलंका के एक महान बल्लेबाज भी रहे हैं। उन्होंने अपने घर से बाहर खेलते हुए कुल 27 शतक लगाए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।