Mushfiqur Rahim retires from ODI: इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कई बड़ी टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। तभी तो जिस भी टीम का सफर निराशाजनक रहा है उन सभी टीमों के कई दिग्गजों ने सन्यास लेने का मन बना लिया है।

इस मामले में सबसे पहले बीते 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से अपने सन्यास के चलते हुए पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को काफी चौंका दिया था। इसके बाद अब बीती रात को बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेट विकेट कीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी अब इस फॉर्मेट से अपने सन्यास का ऐलान कर दिया है।
मुशफिकुर रहीम ने की इसकी घोषणा :-
बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने अपने वनडे फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है। इसके आगे उन्होंने लिखा है कि, “मैं आज से वनडे फॉर्मेट से अपने सांयसा की घोषणा करता हूं। इस बीच उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर हमारी सफलता बेशक सीमित रही है।

लेकिन यह निश्चित है कि जब भी मैं खेलने के लिए मैदान पर उतरा हूं तो तब मैंने अपने देश के लिए 100 प्रतिशत ही दिया है। इस बीच अब ये आखिरी कुछ सप्ताह मेरे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। इसके अलावा अब मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सन्यास का सही समय है। इस बीच मैं अपने परिवार और फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे 19 साल के करियर में मेरा पूरा साथ दिया है।
मुशफिकुर रहीम का वनडे करियर :-
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम अपने देश की तरफ से मौजूदा समय में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने अभी तक अपने देश के लिए कुल 274 वनडे मैच खेले हैं।

इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 256 पारियों में 7795 रन बनाए हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 144 रन का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 49 अर्धशतक भी आए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।