Pak vs Aus: 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जॉनसन सहित इन दो खिलाड़ियों को भी मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह

Pak vs Aus: पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी।

Google News Sports Digest Hindi

Pak vs Aus: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो गया है। टीम में जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन की पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में वापसी हुई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यह घोषणा की। बता दें कि, ये तीनों काफी दिन से चोट से जूझ रहे थे लेकिन अब वह एकदम फिट हैं जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए 13 खिलाड़ियों वाली टीम में इन तीनों को शामिल किया है।

Pak vs Aus: मिशेल मार्श की अनुपस्थिति में किसे बनाया जाएगा कप्तान

Pak vs Aus: Johnson and these two players also got a place in the Australian team for the 3-match T20 series against Pakistan
Pak vs Aus-mitchell-marsh/© Getty Images

आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए टेस्ट के लिए कोई भी नियमित खिलाड़ियों पर विचार नहीं किया गया है। पर्थ में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुने गए टी20 टीम के कोई भी सदस्य होबार्ट में अंतिम मैच के बाद बाकी ग्रुप में शामिल हो जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि, मिशेल मार्श की अनुपस्थिति में तीन मैचों की श्रृंखला में टीम की अगुआई करने के लिए अभी तक किसी कप्तान का नाम नहीं चुना गया है।

Pak vs Aus: टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: 

सम्बंधित खबरें

सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

Pak vs Aus: चयन पर बोलते हुए चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा:

खिलाड़ियों के इस समूह ने टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि वे इस श्रृंखला के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव को और बेहतर बनाएंगे। हम उन खिलाड़ियों के साथ मिलकर अनुभव के मिश्रण से उत्साहित हैं जो अपने अंतरराष्ट्रीय सफर की शुरुआत के करीब हैं। जेवियर, स्पेंसर और नाथन का राष्ट्रीय टीम में वापस आना विशेष रूप से उत्साहजनक है। यह उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का एक और अवसर है, जैसा कि उन्होंने अतीत में किया है।

Pak vs Aus: टी20 सीरीज के बाद खेला जाएगा तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला

Pak vs Aus: Johnson and these two players also got a place in the Australian team for the 3-match T20 series against Pakistan
Pak vs Aus-Australia-Cricket-Team-T20I/ Getty Images

बता दें कि, टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का पहला मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेली जाएगी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज काफी लंबे समय के अंतराल के बाद खेली जाएगी। अभी हाल ही में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज में उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More