Pakistan cricket team: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के 3 खिलाड़ियों शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान गुलाम पर बड़ा एक्शन लिया है। क्यूंकि बीते बुधवार 12 फरवरी को कराची में इन सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के मैच में आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन किया था। तभी तो इस वजह से आईसीसी ने शाहीन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। जबकि सऊद और कामरान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी ने क्यों लगाया जुर्माना :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर जुर्माना इसलिए लगा है क्यूंकि उन्होंने विपक्षी अफ्रीका टीम के खिलाड़ी के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क किया था। जबकि सऊद और कामरान अफ्रीकी बल्लेबाज के आउट होने के बाद काफी आक्रामक प्रतिक्रिया करते हुए दिखाई दिए थे।

इस मैच के समाप्त होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। इसके अलावा इन तीनों ने मैच रेफरी डेविड बून द्वारा प्रस्तावित दंड को भी स्वीकार कर लिया था। इसके चलते हुए इस मामले में आगे किसी सुनवाई की जरुरत ही नहीं पड़ी।
Pakistan cricket team क्या था यह पूरा मामला :-
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की पारी के 28वें ओवर में जब उनके बल्लेबाज थ्यू ब्रीट्जके रन लेने के लिए दौड़ रहे थे। तब पाकिस्तान (Pakistan cricket team) के तेज तेज गेंदबाज शाहीन जानबूझकर सलामी बल्लेबाज के रास्ते में आ गए थे। इसके चलते हुए ही तब इस दोनों के बीच अनुचित शारीरिक संपर्क हुआ था।

इसके बाद मैच में तब इन दोनों के बीच जोरदार बहस भी देखने को मिली थी। इसके अलावा अफ्रीकी पारी के 29वें ओवर में जब टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा रन आउट हुए थे। तब पाकिस्तान टीम (Pakistan cricket team) के खिलाड़ी सऊद और कामरान उनके पास जाकर आक्रामक होकर जश्न मना रहे थे। वहीं उस समय बावुम कुछ देर के लिए रूक भी गए थे।
पाकिस्तान ने किया था अपना सबसे बड़ा रन चेज :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 352 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan cricket team) के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 122 रन और आघा सलमान ने जोरदार 134 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

जिसके चलते हुए पाकिस्तान (Pakistan cricket team) ने इस बड़े लक्ष्य को केवल 49 ओवर में ही हासिल कर लिया था। इसके अलावा अपने पूरे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान ने सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया। क्यूंकि इससे पहले उन्होंने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लाहौर में खेले गए मैच में 349 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था।
इस मैच में भी चमके अफ्रीकी खिलाड़ी ब्रीट्जके :-
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ब्रीट्जके ने अपने वनडे डेब्यू में 150 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद अब अपने दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। उन्होंने इस मैच में भी 84 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 83 रन बनाए। हमें उनकी इस पारी में 10 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला।

इसके अलावा वह शुरुआती 2 वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अपने शुरुआती 2 मैचों में खेलते हुए कुल 233 रन बना लिए हैं। इस बार उन्होंने डेसमंड हेंस का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है। क्यूंकि हेंस ने अपनी 2 पारियों में खेलते हुए कुल 195 रन बनाए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।