Popular Pakistan Cricketer Allegedly Didn’t Pay for Bats During T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ा एक विवाद सामने आया है, जिसमें टीम के एक मशहूर खिलाड़ी पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खिलाड़ी ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अमेरिका में एक क्रिकेट स्टोर से तीन बैट खरीदे थे, लेकिन अभी तक उसका भुगतान नहीं किया।
न्यू जर्सी के दुकानदार को अब भी नहीं मिला पैसा
पाकिस्तानी पत्रकार वहीद खान के अनुसार, यह मामला तब का है जब पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में थी। न्यू जर्सी के एक क्रिकेट स्टोर के मालिक ने इस खिलाड़ी को तीन बैट बेचे थे। दिलचस्प बात यह है कि, दुकानदार ने खुद न्यूयॉर्क जाकर ये बैट खिलाड़ी को डिलीवर किए थे। लेकिन अब महीनों बीतने के बाद भी दुकानदार अपने पैसे का इंतजार कर रहा है, जबकि खिलाड़ी उसकी कॉल्स का जवाब भी नहीं दे रहा है।
A popular Pakistan player brought three bats from a cricket store owner in New Jersey during last year’s World Cup. The poor chap delivered the bats himself to the player in New York. The owner is still waiting for his payments and the player is not responding to his calls. V Sad
— WaheedKhankisaafseedhibaat (@WaheedKhancc) March 21, 2025
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फैंस का कहना है कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती, खासकर जब वह दुनिया भर में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हो। हालांकि, अब तक न तो उस खिलाड़ी का नाम सामने आया है और न ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से कोई आधिकारिक बयान दिया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
यह विवाद ऐसे समय सामने आया है जब पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। अपने पहले ही मुकाबले में उसे अमेरिका जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा, जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर था। इसके बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ भी टीम को हार झेलनी पड़ी।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी सबसे बड़ी कमजोरी रही। टीम के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, वहीं मध्यक्रम भी लगातार विफल रहा। गेंदबाजों ने कुछ मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन कमजोर बल्लेबाजी की वजह से टीम मैच नहीं जीत सकी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खराब प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पाकिस्तान टीम को एक बार फिर घर में ही बेइज्जती झेलनी पड़ी। इसके बाद, अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए PCB ने टीम में बड़े बदलाव किए और कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया। इस बीच, अब यह नया विवाद सामने आने से टीम की छवि और प्रभावित हो सकती है।
क्या हारिस रऊफ हैं वो खिलाड़ी ?
हालांकि, पत्रकार वहीद खान की रिपोर्ट में खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया गया है, लेकिन कई फैंस और क्रिकेट से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि यह खिलाड़ी हारिस रऊफ हो सकते हैं।
Haris rauf may be…
— Ankit🇮🇳 singh🚩 sengar®️ (@Ankitsinghseng5) March 21, 2025
ऐसा इसलिए क्योंकि हारिस रऊफ को लेकर कई ऐसे किस्से सामने आते हैं, जहां वह सामान लेने के बाद पैसे देने के लिए आनाकानी करते हुए देखें गए हैं। उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने उनकी ऐसी कई कहानियाँ खुलेआम साझा की है।
Haris Rauf Hoga, Because Uske Kai Teammates Bhi Bata Chuke Hain Ki Wo Jaldi Paise Nhi Nikalta. Kai Stories Bhi Hain Uski.
— Neetish Kumar Mishra (@NeetishKrMishra) March 21, 2025
हालांकि, वह एक तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें निचले क्रम में आकर बड़ी-बड़ी हिट लगाना भी पसंद है। इसके अलावा, कई फैंस इस मामले को मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे चर्चित खिलाड़ियों से भी जोड़कर देख रहे हैं।
अगर यह आरोप सही साबित होते हैं और यह खिलाड़ी हारिस रऊफ ही निकले, तो यह उनके करियर के लिए एक नकारात्मक छवि बना सकता है। अब देखना होगा कि यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है और PCB इस पर कोई कार्रवाई करता है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि इस तरह के विवाद न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि पूरे पाकिस्तान क्रिकेट की छवि धूमिल कर रही है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।