Pakistan Team : पाकिस्तान को बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले स्टार तेज गेंदबाज चोटिल
Pakistan Team : बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टेस्ट मैच से पहले ही अब टीम के तेज गेंदबाज आमिर जमाल चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
Pakistan Team : बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टेस्ट मैच से पहले ही अब टीम के तेज गेंदबाज आमिर जमाल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इस समय पाकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाज आमिर जमाल को अभी फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते हुए टीम से बाहर कर दिया गया है।
Pakistan Team अब उनके बाहर हो जाने के कारण इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी लाइनअप पर भी काफी असर पड़ेगा। क्यूंकि इस तेज गेंदबाज को इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते समय पीठ में चोट लग गई थी। इस तेज गेंदबाज को शुरू में तो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया था।
Pakistan Team लेकिन बाद में उनकी फिटनेस क्लीयरेंस मिलने तक तब उनको पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किया गया था। क्यूंकि अभी तक भी पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज अपनी पीठ की समस्या से पूरी तरह से उबर नहीं पाया है। तभी तो अभी उनको रिहैब के लिए लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया है।
Pakistan Team 14 खिलाड़ियों की बची है पाकिस्तानी टीम :-
Pakistan Team पाकिस्तान की टीम के इस तेज गेंदबाज के बाहर हो जाने के बाद अब बुधवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम अब सिर्फ 14 खिलाड़ियों की रह गई है। क्यूंकि उनसे पहले भी स्पिनर अबरार अहमद और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कामरान गुलाम को भी टीम से बाहर कर दिया गया था।
Pakistan Team पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में अपने सभी तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की अगुवाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और वापसी करने वाले नसीम शाह करने वाले है। इन दोनों के अलावा भी पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के लाइनअप में खुर्रम शहजाद और मीर हमजा भी शामिल होंगे।
Pakistan Team जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन :-
आमिर जमाल ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रभावशाली डेब्यू के बाद जमाल से अंतिम एकादश में जगह बनाने की उम्मीद थी। लेकिन अभी उनकी चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने का मौका नहीं मिलने वाला है।
पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथे नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं। इस समय सलामी बल्लेबाज के रूप में पाकिस्तान की टीम में अब्दुल्ला शफीक की जगह खतरे में नहीं है और कप्तान शान मसूद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरने वाले है।
Pakistan Team WTC अंक तालिका में छठे नंबर पर है पाकिस्तान :-
Pakistan Team अभी हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर मौजूद है। अभी इस सीरीज में भी पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से जीतना चाहेगी। जिससे पाकिस्तान के टीम का अगले वर्ष लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उनकी संभावनाएं बढ़ जाएं।
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम :- शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी.
ये भी पढ़ें: जानिए उन 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जो दर्ज है रोहित शर्मा के नाम, किंग कोहली तो इसके आसपास भी नहीं है