पंत इस सीरीज में करेंगे वापसी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
हांलाकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल होने वाले वनडे विश्वकप से पहले पंत पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। इसके बाद भी उन्हें खेल के मैदान में उतरने के लिए थोड़ा वक्त लग सकता है।
भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका बेहद शानदार तरीके से निभाई थी। इस साल की शुरुआत पंत, टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई थी। पंत एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद से उन्होंने लंबे वक्त से क्रिकेट नहीं खेला है। हांलाकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल होने वाले वनडे विश्वकप से पहले पंत पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। इसके बाद भी उन्हें खेल के मैदान में उतरने के लिए थोड़ा वक्त लग सकता है।
इन सब के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पता लग पा रहा कि आखिर ऋषभ पंत कब तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साल 2024 में भारतीय टीम को इंग्लैंड सीरीज के लिए जाना है और इसी दौरान टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत के खेलने की संभावना जताई जा रही है। बता दें, अगले साल इंग्लैंड की टीम के साथ भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। स्पोर्ट्स टूडे की रिपोर्ट के मूताबिक, पंत अगले साल आईपीएल में भी भाग लेंगे।
कई दिनों तक चले इलाज के बाद अब भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज धीरे-धीरे से चलने लगे हैं। इसकी वीडियो वो खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। रिपोर्ट में ये भी पता है कि अब कुछ दिनों के बाद पंत बल्लेबाजी की प्रैक्टिस शुरु कर देंगे। उनके फैंस के लिए ये वाकई सुखद खबर है। पंत ने पिछले कुछ सालों में भारत को खासकर टेस्ट मैच में अपने दम पर कुछ मैच जितवाए हैं।
ये भी पढ़ें: इनकी चलती है आईपीएल में बादशाहत, बेस्ट कप्तान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।