चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर PCB ने BCCI और ICC को दी खुली धमकी, मोहसिन नकवी ने शुरू की आर-पार की लड़ाई

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

बीसीसीआई द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान ना भेजने का फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को इतना नागवार गुजारा है कि उन्होंने BCCI सहित आईसीसी को भी खुली धमकी दे दी है। उनका कहना है कि, वह किसी भी हाल में हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाना चाहते हैं।

दरअसल, टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के ऐलान के बाद यह माना जा रहा है कि एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी को भी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही ICC की ओर से शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी को एक खुला फरमान जारी कर दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शुरू की आर-पार की लड़ाई

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा:

हम हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित हो। हमने आईसीसी को खत लिखा है, हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं। मेरा मानना है कि खेल और राजनीति को एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। मैं बस सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहा हूँ।

गौरतलब हो कि, कुछ दिनों पहले भी मोहसिन नकवी की तरफ से आईसीसी को खत लिखे जाने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, आईसीसी ने अब तक मोहसिन नकवी के सवालों के जवाब नहीं दिए हैं।

ICC Champions Trophy 2025
ICC Champions Trophy

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने ICC से पूछा था कि जब वर्ल्ड क्रिकेट की सभी टीमें पाकिस्तान आने के लिए तैयार हैं, तो अकेले टीम इंडिया को ही इतनी रियायत क्यों दिया जाए!

सम्बंधित खबरें

नकवी ने आईसीसी को यह भी पेशकश की थी कि यदि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आना चाहती है, तो ऐसे में उनके बिना ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा सकता है। अपने बयान में दो और बातें जोड़ते हुए मोहसिन ने आईसीसी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

बता दें कि, BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह जल्द ही आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपनी गद्दी संभालने वाले हैं। जय शाह के कार्यकाल में चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी का पहला बड़ा इवेंट है। इसीलिए, PCB अध्यक्ष ने आईसीसी की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठा दिया है।

मोहसिन नकवी ने कहा:

आईसीसी के हर सदस्य के पास अपना अधिकार है और मुझे लगता है कि, हमें कोई मुश्किल में नहीं डाल सकता है। आईसीसी को अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए। हर टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने के लिए तैयार है। यदि भारत को कोई चिंता है, तो उनको हमसे बात करना चाहिए।

नकवी ने पूरी तरह से यह साफ कर दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसीलिए, वह हाइब्रिड मॉडल को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा। यदि भारत को कोई परेशानी है, तो वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर सकता है।

Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi (PCB Head)

लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह है कि, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च महीने में होने वाला है, लेकिन अब तक उसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। माना जा रहा था कि, आगामी आईसीसी टूर्नामेंट का शेड्यूल 11 नवंबर को जारी होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान दौरे के लिए मना करने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर भी सवाल उठने लगे हैं।

कुछ रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि, अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल नहीं स्वीकार करता है और चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लेता है तो यह टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर किसी देश में आयोजित हो सकती है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का नाम पहले स्थान पर आ रहा है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More