Vaibhav Suryavanshi Meet PM Modi: इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को भारत के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की है। इन दोनों की यह मुलाकात पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हुई है।
तब भारत के उभरते हुए स्टार क्रिकेटर के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे हैं। अब पीएम मोदी के साथ उनके परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा की गई हैं। अभी हाल ही में इस 14 वर्षीय बिहार के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के सीजन में खेलते हुए काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था।

आईपीएल 2025 के आईपीएल सीजन में बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस टीम के खिलाफ केवल 35 गेंद पर विस्फोटक अंदाज में शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

वहीं इसके अलावा वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बने थे। इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय भी बने थे। तब ऐसा करते हुए उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा था।
भारत की U19 टीम में हुआ वैभव सूर्यवंशी का चयन :-
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम का सफर थमने के बाद अब इस स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का सेलेक्शन भारत की अंडर 19 टीम में हुआ है।

इसके चलते हुए अब भारत की अंडर 19 टीम का इंग्लैंड दौरा 24 जून से शुरू होने वाला है। वहीं इस टीम का हिस्सा वैभव सूर्यवंशी भी हैं। अब इंग्लैंड जाने से पहले इंडिया अंडर 19 टीम का कैंप बेंगलुरु में लगा है।
आईपीएल 2025 में वैभव की उपलब्धियां :-

इस बार वह 35 गेंदों पर शतक लगाकर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बने। गुजरात टायटंस के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया जो आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक रहा। आईपीएल इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।