Ranji Trophy 2024-25 सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें पहले सेमीफाइनल के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक केरल की टीम ने गुजरात क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं।

इसके अलावा दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ क्रिकेट टीम ने मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए अपने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 308 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। इस तरह से विदर्भ ने मैच में काफी सधी हुई शुरुआत की है। चलिए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
पहले दिन केरल ने गंवाए 4 विकेट :-
केरल और गुजरात की टीम के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में खेले जा रहा है। इस पहले सेमीफाइनल में केरल के कप्तान सचिन बेबी ने नाबाद अर्धशतक (69) लगाया है। उनके अलावा टीम के लिए अक्षय चंद्रन, जलज सक्सेना और रोहन कुन्नुमल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।

इस मैच में केरल के इन तीनों ही बल्लेबाजों ने 30-30 रन बनाए। इसके अलावा मैच के पहले दिन केरल की टीम ने कुल 89 ओवर बल्लेबाजी की। वहीं इस मैच में केरल के सभी बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की।
बड़े स्कोर की तरफ बढ़ी विदर्भ की टीम :-
रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ की टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। तभी तो मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम की तरफ से बल्लेबाज ध्रुव शौरे (74) और दानिश मालेवार (79) ने काफी शानदार पारियां खेली।

इसके अलावा अपनी टीम के लिए करुण नायर ने भी 45 रन की उपयोगी पाई खेली। लेकिन इस मैच में वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त हो जाने तक क्रीज पर कप्तान यश राठौड़ 47 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षर वाडकर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले दिन विदर्भ की टीम ने कुल 88 ओवर बल्लेबाजी की।
केरल के लिए बेबी ने लगाया अपना 28वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक :-
केरल क्रिकेट टीम के कप्तान सचिन बेबी ने इस मैच में खेलते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर का 28वां अर्धशतक लगाया। इसके अलावा वह अभी भी 193 गेंदों पर 69 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उनके बल्ले से अभी तक कुल 8 चौके आए हैं। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने अभी तक अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 99 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 156 पारियों में 5,600 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 28 अर्धशतक और 14 शतक भी आए हैं।
ध्रुव शौरे और दानिश मालेवार ने खेली अर्धशतकीय पारियां :-
मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट टीम की तरफ से अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए आए शौरे ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए।
इसके अलावा इसी मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए मालेवार ने भी काफी शानदार पारी खेली। उन्होंने मैच में 157 गेंदों में 79 रन बनाए। इस दौरान हमें उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। इसके अलावा इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम के लिए कुल 51 रन की साझेदारी भी की।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।