Mumbai vs Haryana, Ranji Trophy 2024-25: मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 152 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इडेन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में रोयस्टन डायस, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर मुंबई की जीत के हीरो रहे, जिनके दम पर टीम ने शानदार वापसी की।
मुंबई की वापसी में कोटियन-मुलानी ने भी निभाई बड़ी भूमिका
पहली पारी में मुंबई की टीम मुश्किल में थी, जब उन्होंने सिर्फ 94 रनों पर 6 विकेट गँवा दिए थे। लेकिन इसके बाद तनुष कोटियन (97) और शम्स मुलानी (91) ने आठवें विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर टीम को 315/10 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
हरियाणा की ओर से कप्तान अंकित कुमार ने 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। उनकी टीम टीम 218/3 के स्कोर तक मजबूत स्थिति में थी, लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरने के चलते वह 301 रनों पर सिमट गई और 14 रनों के मामूली अंतर से पीछे रह गई। हरियाणा को इस स्थिति में पहुंचाने में मुंबई के अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी (6/58) की सबसे बड़ी भूमिका रही।
दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव की साझेदारी ने मुंबई को दिलाई मजबूती
पहली पारी में मुश्किल में फंसने के बाद मुंबई ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान अजिंक्य रहाणे (108) और सूर्यकुमार यादव (70) की 129 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद शिवम दुबे ने भी 48 रन जोड़े। हालांकि, मुंबई चौथे दिन के पहले सीजन में 24 रन के भीतर 6 विकेट गंवाकर 339 रनों पर ऑलआउट हो गई और हरियाणा को 354 रनों का लक्ष्य मिला।
रोयस्टन डायस की घातक गेंदबाजी ने हरियाणा की उम्मीदों पर पानी
354 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने मात्र 60 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि, लक्ष्य दलाल (64) और सुमित कुमार (62) ने छठे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी करके टीम की उम्मीदों को जगाया, लेकिन डायस (5/39) ने अपने करियर का पहला पांच विकेट हॉल लेकर हरियाणा की पारी को 201 रनों पर समेट दिया।
डायस ने मैच की आखिरी गेंद पर जयंत यादव को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर मुंबई की जीत सुनिश्चित की। शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में भी 3 विकेट झटके और मैच में कुल 9 विकेट लेकर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया।
Ranji Trophy 2024-25 के सेमीफाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी मुंबई
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हरियाणा को हराने के बाद मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उनका मुकाबला विदर्भ से होगा। यह मुकाबला पिछले सीजन के फाइनल की यादें भी ताजा करेगा, जब मुंबई ने विदर्भ को मात देकर खिताब जीता था। विदर्भ ने दूसरे क्वार्टरफाइनल में तमिलनाडु को 198 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।