IND vs ENG: आईपीएल 2025 के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली इस सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के नए चक्र की भी शुरुआत होगी। इस अहम दौरे को लेकर अब बड़े-बड़े दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं।
बुमराह को लगातार पांच टेस्ट खिलाने के पक्ष में नहीं शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी सलाह दी है। शास्त्री ने कहा कि बुमराह को लगातार पांच टेस्ट मैच नहीं खेलने चाहिए। उनका कहना है कि बुमराह को दो टेस्ट खेलने के बाद ब्रेक दिया जाना चाहिए ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे। शास्त्री ने कहा, “आदर्श रूप से उसे चार टेस्ट खेलने
दें। अगर वह शानदार प्रदर्शन करता है तो उसे सभी मैचों में उतारने का लालच आएगा, लेकिन फैसला उसके शरीर की स्थिति पर निर्भर होना चाहिए।”
बुमराह को खुद मिलनी चाहिए मैच छोड़ने की छूट

रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि, बुमराह को यह स्वतंत्रता मिलनी चाहिए कि वह खुद तय कर सके कि कब उसे ब्रेक चाहिए। शास्त्री ने कहा, “उसे यह कहने का पहला मौका मिलना चाहिए कि ‘हां, मुझे थोड़ी परेशानी हो रही है। एक ब्रेक से मदद मिलेगी’। अगर वह ऐसा कहे तो तुरंत उसे आराम दिया जाए।”
भारत की तेज गेंदबाजी तिकड़ी करेगी धमाल

इंग्लैंड दौरे के लिए रवि शास्त्री ने भारत के तीन मुख्य तेज गेंदबाजों का भी नाम बताया है। शास्त्री के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धुरी होंगे। उन्होंने कहा कि यदि ये तीनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट रहते हैं, तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
पिछली गलतियों से लिया सबक
शास्त्री ने याद दिलाया कि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को शमी की अनुपस्थिति, बुमराह की चोट और सिराज की खराब फॉर्म के चलते 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। हालांकि अब सिराज ने आईपीएल में शानदार वापसी की है और उम्मीद है कि इस बार भारतीय तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस और फॉर्म के साथ इंग्लैंड में जलवा दिखाएंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।