RJ Mahvash’s Cryptic ‘Husband’ Post Gets a Reaction from Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में रेडियो जॉकी और यूट्यूबर RJ महवश की एक रहस्यमयी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। लंबे समय से दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं, हालांकि महवश पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि वे केवल अच्छे दोस्त हैं।
RJ महवश की क्रिप्टिक पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन
महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कहती हैं, “जो भी लड़का मेरी जिंदगी में आएगा, वही एकमात्र होगा। वह मेरा दोस्त भी होगा, मेरा बॉयफ्रेंड भी और मेरा पति भी। मेरी पूरी जिंदगी उसी के इर्द-गिर्द घूमेगी। मुझे फालतू लोग नहीं चाहिए।”
उन्होंने आगे लिखा, “बस एक ही होगा।” इस पोस्ट के कैप्शन ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर वह किसकी बात कर रही हैं।
युजवेंद्र चहल ने इस वीडियो को लाइक किया, जिसके बाद फैंस ने इसे लेकर मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक फैन ने लिखा, “युजी भाई कोने में मुस्कुरा रहे होंगे।” तो वहीं, दूसरे ने कहा, “सब कुछ अस्थायी है, लेकिन युजी चहल का लाइक स्थायी है।”
क्या फिर से शुरू हुईं डेटिंग की अफवाहें?
इससे पहले, दिसंबर 2024 में RJ महवश और युजवेंद्र चहल की एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हुई थी, जिसने दोनों के रिश्ते को लेकर कयासों को हवा दी थी। हालाँकि, महवश ने तुरंत इन अफवाहों को खारिज कर दिया था और इसे ‘बेसलेस’ (बिना किसी तथ्य के) करार दिया था। उन्होंने फैंस से अपील की थी कि वे उनकी निजी जिंदगी में दखल न दें और किसी तरह की फर्जी खबरें न फैलाएं।
इसके बाद चहल ने भी सोशल मीडिया पर फैंस से अपील की थी कि इस तरह की अफवाहों से उनका और उनके परिवार का काफी नुकसान हुआ है।
कौन हैं RJ महवश?
RJ महवश का जन्म अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की और बाद में जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की।
वह पहले रेडियो मिर्ची 98.3 FM में रेडियो जॉकी के रूप में काम कर चुकी हैं और अब यूट्यूब पर अपने प्रैंक और मजेदार वीडियो के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा, वह सोशल मीडिया पर महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े कंटेंट भी बनाती हैं।
क्या महवश ने ठुकराया था बॉलीवुड का ऑफर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महवश को रियलिटी शो बिग बॉस 14 और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया करियर को प्राथमिकता देते हुए इन बड़े प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली।
क्या वाकई रिलेशनशिप में हैं चहल और महवश?
अब तक दोनों की तरफ से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते को लेकर चर्चा लगातार बनी हुई है। महवश और चहल दोनों ही इस मुद्दे पर ज्यादा बोलने से बचते हैं, लेकिन उनकी एक छोटी-सी एक्टिविटी भी फैंस का ध्यान खींच लेती है।
अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर आगे कोई सफाई आती है या नहीं, लेकिन इतना तय है कि सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर चर्चा अभी बंद नहीं होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।