Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 6 दिसंबर से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देने वाले है। वहीं इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते उपलब्ध नहीं थे। तभी तो उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिया था। वहीं इसके अलावा अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर देवांग गांधी ने सुझाव दिया है कि रोहित (Rohit Sharma) को दूसरे टेस्ट में मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करें Rohit Sharma :-
पूर्व भारतीय क्रिकेटर देवांग गांधी ने एक अख़बार से बातचीत में कहा है कि, “अब मुझे लगता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए। क्यूंकि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।”

वहीं इसके अलावा उन्होंने आगे कहां है कि इसके चलते हुए बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन बरकरार रहेगा। क्यूंकि अभी हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेलते हुए अभ्यास मैच में भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए थे। इसके अलावा तब भी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी।
छठे नंबर पर कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन :-
इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करने आते थे। तभी तो उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 16 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 25 पारियों में 54.57 की औसत के साथ 1,037 रन बनाए हैं।

इसके अलावा इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक भी आए है। वहीं इसके अलावा नंबर 5 पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 9 मैचों की 16 पारियों में 29.13 की औसत के साथ 437 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए है।
सलामी बल्लेबाज कैसे हैं रोहित शर्मा के आंकड़े :-
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2019 में पहली बार टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज पहला मुकाबला खेला था। तभी तो उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 37 टेस्ट की 64 पारियों में 44.01 की औसत के साथ 2,685 रन बनाए हैं।

वहीं इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन रहा है। इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 9 शतक और 8 अर्धशतक भी आए है। वहीं इसके अलावा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 21.40 की औसत से 107 रन बनाए है। जबकि नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे रोहित :-
भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक उच्च स्तर के बल्लेबाज है। लेकिन उस हिसाब से वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। वहीं इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 12 टेस्ट की 22 पारियों में 33.71 की औसत के साथ 708 रन बनाए हैं।

इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी आए है। तभी तो ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 120 रन रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पिछली 7 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।