रोहित शर्मा के पास है एक बड़ा मौका, तोड़ सकते हैं इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का रिकॉर्ड
कप्तान रोहित शर्मा के पास भी इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
इस वक्त भारत और इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। अब तक सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हालिस कर ली है। बावजूद इसके पांचवा व आखिरी मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि ये पूरी सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में भारतीय टीम की नजर पांचवे मैच में भी जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी दावेदारी को मजबूत करने पर होगी। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा के पास भी इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। यदि वे ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो ऐसे में रोहित ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को पीछे छोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है वो रिकॉर्ड?
रोहित तोड़ सकते हैं वार्नर का ये खास रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान रोहित शर्मा की नजर भी एक आकड़े पर रहेगी। दरअसल, रोहित शर्मा ने साल 2007 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद से वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। अब तक रोहित शर्मा के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 18 हजार 717 रन बना दिए हैं। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 17वें स्थान पर आते हैं।
माना जा रहा है कि अब जल्द ही वो इसे लांघकर 16वें स्थान पर आ सकते हैं। इस वक्त 16वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18 हजार 817 रन बनाए हैं। ऐसे में रोहित को वार्नर के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कुल 100 रन चाहिए। यदि वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच की दो पारियों में 100 रन बना देते हैं तो ऐसे में डेविड वार्नर का रिकॉर्ड टूट जाएगा।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं वार्नर
ऑस्ट्रेलिया दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने साल 2009 में उनकी नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने ने भी रोहित की तरह अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है। वार्नर ने तीनों फॉर्मेट में कुल 376 मैचों में 18,817 रन बना दिए हैं। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 471 मैच खेले हैं। इस दौरान रोहित ने भी 18,717 रन बनाए हैं। कुछ समय पहले ही डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। जबकि रोहित शर्मा अभी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा वार्नर से अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सचिन, विराट रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए ODI में लगाया सबसे तेज अर्धशतक
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on