रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया ये खास रिकॉर्ड, विराट-सचिन के खास क्लब में हुए शामिल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया किर्तीमान स्थापित कर दिया है। अब वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। 

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया किर्तीमान स्थापित कर दिया है। अब वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड

खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 77 रन बना चुके हैं। इससे पहले ही जैसे रोहित ने 29 रन पूरे किए तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए। ऐसा करने वो अपने साथी खिलाड़ी विराट और पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले रोहित 9वें खिलाड़ी बन चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 47वां मैच खेलते हुए किया। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 9 अर्धशतक और 5 शतक जड़े हैं।

Rohit Sharma and Ravindra Jadeja
Image Source: BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने 33 रन के अंदर 3 विकेट खो दिए। इसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी को संभाला और स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। खबर लिखे जाने तक रविंद्र जडेजा ने 18 रन बना दिए हैं।

ये भी पढ़ें: डेविड वार्नर ने तोड़ा रोहित का ये खास रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More