RR vs MI, IPL 2024: आज राजस्थान रॉयल्स और मुबंई इंडियंस में होगी कांटे की टक्कर , आइये जानते है हेड टू हेड रिकार्ड्स के बारे में ?

RR vs MI, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 का 38 वां मैच पंराजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

RR vs MI, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 का 38 वां मैच पंराजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अभी तक 7 मुकाबले खेली है। राजस्थान ने 7 मैच में से 6 मैच जीत कर पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज है।

वहीं हम अगर बात करे मुंबई इंडियंस की तो मुंबई इंडेन ने भी अभी तक 7 मुकाबले खेले है। मुंबई इंडियंस ने इन 7 मैच में से केवल 3 मुकाबले ही जीते है। और इन जीतों के साथ ही मुंबई पॉइंट टेबल पर 6 वें नंबर पर मौजूद है। इस मैच में इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आइये जानते है कि आज के मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है।

इसी सीजन में इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाये थे। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने केवल 4 विकेट पर 15.3 ओवर में इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया था। आज के मैच को जीत कर मुंबई इंडियंस , राजस्थान रॉयल्स से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक हुए मुकाबलों की बात करे तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए है। इन 29 मैचों में से मुंबई इंडियंस ने अब तक 15 मैचों में जीत हासिल की है , जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 29 मैचों में से 13 मुकाबले जीते है। इन 29 मैचों में से 1 मैच रद्द भी हुआ है। आज के मैच को देख कर लगता है कि आज जयपुर में इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

आज का मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मनसिंह स्टेडियम के मैदान पर खेला जायेगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। हलाकि इस मैदान की पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को भी मदद पहुंचाती है। इस मैदान की बाउंड्री काफी बड़ी है जिससे बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने में काफी परेशानी होती है। जो भी इस मैदान पर टॉस जीतती है वो ज्यादातर पहले गेंदबाजी का फैसला ही चुनती है।

सम्बंधित खबरें

अगर आज के मैच में मौसम की बात की जाये तो घबराने की कोई बात नहीं है। आज जयपुर में मौसम बिलकुल साफ़ रहेगा। क्यूंकि 10 अप्रैल को हुए मैच में बारिश की वजह से टॉस देरी से हुआ था। लेकिन आज के मैच में बारिश की कोई सम्भावना नहीं है। आज के मैच में शाम को ज्यादा गर्मी रहने के आसार है। आज का मैच सभी क्रिकेट के प्रेमियों के लिए पूरा पैसा बसूलने वाला होने वाला है।

तो चलिए जानते है कि आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 टीम क्या हो सकती है।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग :- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन/संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: नंद्रे बर्गर/केशव महाराज)

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन :- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा। (इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: आकाश मधवाल)

ये भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने विराट को डेविड बेकहम से महान बताया

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More