RR vs PBKS, IPL 2024: आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स में है कांटें की टक्कर, जानिए किसका पलड़ा है भारी ?

RR vs PBKS, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिलेगी। आइये जानते है दोनों टीमों के हेड टू हेड मैचों में है किसका पलड़ा भारी ?

RR vs PBKS, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिलेगी। ये दोनों ही टीमें गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के आमने – सामने होंगी। क्यूंकि बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान की टीम का दूसरा होम ग्राउंड है। और अब तक इस बार इस आईपीएल के सीजन में यहाँ पर एक भी मैच नहीं खेला गया है।

अब राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने बचे हुए दोनों मैच ही इसी स्टेडियम पर ही खेलेगी। आइये जानते है इन दोनों ही टीमों के अब तक के हेड टू हेड मैचों में कैसा रिकॉर्ड रहा है। अब अगर दोनों ही टीमों की पॉइंट की बात की जाये तो इस वक़्त पंजाब की टीम अंक तालिका में 10 वें नंबर है जो की सबसे नीचे का स्थान है।

पंजाब की टीम ने अभी तक खेले गए अपने 12 मैचों में से केवल 4 मैचों में ही जीत हांसिल की है। और पंजाब की टीम को 12 में से 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस समय पंजाब के कुल 8 ही अंक है। इस सब के चलते हुए ही अब पंजाब की टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीँ अब अगर राजस्थान की टीम की बात करे तो इस वक़्त राजस्थान की टीम आंका तालिका में दूसरे स्थान पर है।

लेकिन अभी तक भी राजस्थान की टीम ने इसके लिए ऑफिसियल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। अब ऐसे में राजस्थान की टीम आज के सी मैच को जीत कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। अगर हम इन दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक मैचों की बात करे तो इन दोनों ही टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 27 मुकाबले खेले गए है।

इस खेले गए 27 मैचों में से राजस्थान की टीम ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पंजाब की टीम ने केवल 11 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है। इस बात से ये साफ़ है कि अभी तक आईपीएल में खेले गए मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है। लेकिन फिर भी आज इन दोनों ही टीमों के बीच मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

आज का मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैदान की पिच और मैदानों की पिच से थोड़ा स्लो है। लेकिन फिर भी इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है।

सम्बंधित खबरें

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इस मैदान पर औसत स्कोर 161 रन रहा है। लेकिन अगर हम इस मैदान पर आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करे तो अब तक इस मैदान पर केवल 2 ही मुकाबले खेले गए है। जिसमें से इन दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है।

हालंकि इस मैदान की पिच पर नमी भी आ सकती है। जिससे बाद में बा;बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा हो सकता है। इस मैदान में दर्शकों के बैठने की संख्या 37 हजार 800 दर्शकों की है। आज के मैच में पंजाब की टीम अपना सम्मान बचाने के लिए खेलने वाली है। तो आइये जानते है दोनी ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 आज क्या रहने वाली है।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 :-

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स : शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन/जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से होने वाली सीरीज के चलते इंग्लैंड के खिलाडी लौटे अपने वतन

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More