Sanju Samson: टेस्ट क्रिकेट में जल्दी ही दिखेंगे संजू सैमसन, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से हो गई बात
Sanju Samson: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अभी हाल ही में टी20I में पहला शतक जड़ने के बाद यह खुलासा किया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उनको टेस्ट क्रिकेट में लाने पर भी विचार कर रहा है।
Sanju Samson: भारतीय टीम ने अभी हाल ही में बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इन तीन मैचों की टी20 सीरीज में शतक लगाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया है। इस खिलाड़ी की अभी तक व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम में जगह पक्की नहीं है।
इसी बीच पिछले कुछ समय से वह (Sanju Samson) टी20 टीम का तो हिस्सा रहे हैं लेकिन वनडे टीम से बाहर होते रहे है। इसी बीच वह कई बार भारतीय स्क्वॉड का तो हिस्सा रह चुके है। लेकिन उनको खेलने का मौका कम ही मिला है। आप सभी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि साल 2015 में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
लेकिन उन्होंने (Sanju Samson) तब से लेकर अभी तक केवल 16 वनडे और 33 टी20 मुकाबले ही खेले हैं। लेकिन इसी बीच अब उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर से टेस्ट में खेलने की इच्छा जताई है। उनकी इस इच्छा पर रोहित और गंभीर ने भी उनको सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इन दोनों को भी लगता है कि सैमसन (Sanju Samson) टेस्ट में अच्छा कर सकते हैं।
Sanju Samson टीम मैनेजमेंट ने दी रणजी खेलने की सलाह :-
एक इंटरव्यू में संजू सैमसन ने बताया है कि वह रेड-बॉल क्रिकेट में सफल होने के लिए काफी आश्वस्त हैं। लेकिन अभी भी वह (Sanju Samson) इस टेस्ट प्रारूप में बीसीसीआई चयन समिति द्वारा मौका दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खुद सैमसन ने कहा कि मेरे (Sanju Samson) पास रेड बॉल क्रिकेट में सफल होने के लिए स्किल सेट है और मैं खुद को सफेद गेंद के क्रिकेट तक ही सीमित नहीं रखना चाहता हूं।
अभी मेरी इच्छा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की है। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने मुझे दलीप ट्रॉफी से पहले बताया था कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए मेरे नाम पर विचार कर रहे थे और मुझे इसको काफी गंभीरता से लेने और रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा था।
Sanju Samson ने की हेड कोच गंभीर की तारीफ :-
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी बीच फाइनल मुकाबले में शतक लगाने के अलावा वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। इसके अलावा उन्होंने (Sanju Samson) कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को टीम में अपना नैचुरल गेम खेलने की आजादी देने का श्रेय भी दिया।
इसी बीच उन्होंने कहा है कि, ” कप्तान सूर्यकुमार यादव एक अच्छे कम्युनिकेटर भी हैं। वह इस दौरान सभी खिलाड़ियों से क्या चाहते है इन सब बातों को लेकर उनके अंदर काफी स्पष्टता दिखाई देती है। सूर्यकुमार यादव एक अच्छे नेतृत्वकर्ता हैं। तभी तो सभी खिलाड़ी उन पर काफी भरोसा भी करते हैं। इसके अलावा संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर ने हमेशा मेरा समर्थन किया है। तभी तो जब आपके पास कोच के रूप में कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो आपकी क्रिकेट की क्षमता पर काफी विश्वास करता है। तो तब क्रिकेट खेलना काफी सुखद हो जाता है।”
64 फर्स्ट क्लास मैच में बनाए हैं 3819 रन :-
भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 64 फर्स्ट क्लास मैचों में 38.96 की औसत से कुल 3819 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक भी आए है। इसके अलावा उन्होंने अभी हाल ही में दलीप ट्रॉफी मैच में शतक भी लगाया था। उनके इस शतक ने सभी प्रशंसकों और चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर खींचा था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।