Sanju Samson: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में चुने नहीं जाने पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को बड़ा झटका लगा है। इस समय सैमसन को केरल टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसकी वजह उनकी (Sanju Samson) खराब फॉर्म बताया जा रहा है। अभी भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है।

अभी भारत में घरेलु टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसमें टीम इंडिया से बाहर होने वाले काफी खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं। अभी हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के बाद अब 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। तभी तो अब इसके लिए केरल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को इस बार विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुनी गई केरल टीम में जगह नहीं मिल पाई है। क्यूंकि इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिन्होंने टूर्नामेंट से पहले तैयारी कैंप में भाग लिया था। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने केरल टीम की कप्तानी की थी।

इस टूर्नामेंट में केरल की टीम 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल करते हुए नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी। इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 टी20 शतक लगाने वाले सैमसन (Sanju Samson) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 मैचों में एक अर्धशतक सहित 135 रन ही बना पाए थे।
सलमान निजार बने केरल टीम के कप्तान :-
एक रिपोर्ट के अनुसार तब संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एसोसिएशन को लैटर देकर कैम्प से अपने अनुपस्थित रहने के बारें में बताया था। लेकिन अब केसीए ने अपने मूल फैसले पर कायम रहने का फैसला किया है। इसके अलावा टीम के सीनियर बल्लेबाज सचिन बेबी भी एसएमएटी के दौरान लगी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं।

इसके चलते हुए अब बल्लेबाज सलमान निजार को केरल टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक की टीम में मनीष पांडेय को शामिल नहीं किया गया है। उनकी खराब फॉर्म के चलते हुए उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी है। तभी तो अब उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है।
Sanju Samson विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल और कर्नाटक का स्क्वॉड :-
केरल टीम का स्क्वॉड :- सलमान निज़ार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बासिल थम्पी, बासिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन , अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर).
कर्नाटक टीम का स्क्वॉड :- मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप कप्तान), एस निकिन जोस, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, विशाक विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल, किशन बेदारे, अभिलाष शेट्टी , मनोज भंडागे, प्रवीण दुबे, लवनिथ सिसौदिया.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।