Shubman Gill: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो सकते है शुभमन गिल, जानिए क्या वजह
Shubman Gill: पर्थ टेस्ट से पहले शुभमन गिल की उंगली में चोट लग गई थी। इसके चलते हुए वह पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे। वहीं अब दूसरे टेस्ट से पहले एक बार फिर गिल की उंगली की चोट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

Shubman Gill: पर्थ टेस्ट से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) की उंगली में चोट लग गई थी। इसके चलते हुए वह पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे। वहीं अब दूसरे टेस्ट से पहले एक बार फिर गिल की उंगली की चोट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला जीत लिया है। वहीं इसके बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे। वहीं भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भी अपनी उंगली की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए है। अब वह दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन अभी दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के टीम में शामिल होने की संभावना कम नजर आ रही है।
Shubman Gill की चोट की ताजा स्थिति :-
अभी भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की चोट को लेकर शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्हें कम से कम दो हफ्ते आराम करना होगा। इसके अलावा भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भी संकेत दिए थे कि अगर उनकी चोट में सुधार होता है तो वह पहले टेस्ट में खेल सकते हैं। वहीं अभी उनकी चोट गंभीर होने के कारण ऐसा नहीं हो सका है।

इसके अलावा अभी यह भी साफ हो चुका है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 31 नवंबर से 1 दिसंबर तक कैनबरा के मनुका ओवल में प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ होने वाले डे-नाइट प्रैक्टिस मैच में भी नहीं खेलने वाले है। क्यूंकि यह प्रैक्टिस मैच इन दोनों टीमों के बीच एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट की तैयारियों के रूप में भी है।

वहीं अब एक सूत्र के हवाले से टीम से जुड़े व्यक्ति ने बताया है कि, “भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को डॉक्टर ने 10 से 14 दिनों तक आराम करने की सलाह दी थी। इसके अलावा अभी वह इस प्रैक्टिस मैच में भी नहीं खेलने वाले है। तभी तो अभी एडिलेड टेस्ट में उनका खेलना काफी कठिन लग रहा है। क्यूंकि इस चोट से ठीक होने के बाद भी उनको मैदान पर उतरने से पहले अच्छी प्रैक्टिस की जरूरत होगी।”
शुभमन गिल की जगह कौन खेलेगा दूसरे टेस्ट में :-
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चार साल पहले गाबा के मैदान पर ही टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। तब उन्होंने खेलते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं अब गिल टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। तब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने गिल (Shubman Gill) को चेतेश्वर पुजारा के विकल्प के तौर पर इस पोजिशन पर भेजा था। वहीं अब गिल के चोटिल होने से दूसरे टेस्ट मैच में यह जिम्मेदारी विराट कोहली या केएल राहुल निभा सकते है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।