शुभमन गिल vs ऋतुराज गायकवाड़: टी20 क्रिकेट में किस बल्लेबाज के आँकड़े हैं बेहतर?
Shubman Gill vs Ruturaj Gaikwad in T20I: जानिए टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ में किस बल्लेबाज के आँकड़े बेहतर हैं।

Shubman Gill vs Ruturaj Gaikwad in T20I
भारतीय टीम वर्तमान समय में जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की T20I सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से दो मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
हालांकि, कई सारे लोग यह मांग करते हैं कि शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक ही बल्लेबाज को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए, क्योंकि दोनों की खेलने की शैली लगभग एक जैसी है। दोनों ही खिलाड़ी पहले गेम को चलाते हैं और फिर बड़े शॉट्स लगाते हैं।
शुभमन गिल vs ऋतुराज गायकवाड़: टी20 क्रिकेट में किस बल्लेबाज के आँकड़े हैं बेहतर? | Shubman Gill vs Ruturaj Gaikwad in T20I

ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल दोनों ही युवा खिलाड़ी हैं। हालांकि, गिल अब तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं, लेकिन गायकवाड़ सिर्फ वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेल सके हैं। दोनों ही खिलाड़ी अलग-अलग स्तर पर लंबे से टी20 क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। वह आईपीएल में अपनी-अपनी टीम के लिए कप्तानी भी करते हैं। इसीलिए, आइए जानते हैं कि शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ में टी20 क्रिकेट में किसके आँकड़े बेहतर हैं?
ऐसा रहा है शुभमन गिल का अब तक का टी20 करियर
24 वर्षीय शुभमन गिल ने अपने टी20 करियर में पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस और टीम इंडिया सहित अन्य टीमों की ओर से खेलते हुए 140 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 137 टी20 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.11 की औसत और 136.78 की स्ट्राइक रेट से 4261 रन बनाए हैं, जिसमें 129 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 6 अर्धशतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। गिल ने अपने टी20 करियर में 414 चौके और 137 छक्के भी लगाए हैं।
ऐसा रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का अब तक का टी20 करियर

ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र, चेन्नई सुपर किंग्स, टीम इंडिया की और अन्य टीमों की ओर से कुल मिलाकर 138 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 133 टी20 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए की 40.18 की औसत और 139.35 की स्ट्राइक रेट से 4702 रन बनाए हैं, जिसमें 123* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 6 शतक और 32 अर्धशतक भी शामिल हैं। गायकवाड़ ने अपने टी20 करियर में 453 चौके और 176 छक्के भी लगाए हैं।
ऊपर बताए गए आँकड़ों को देखकर यह साफ पता चलता है कि, टी20 क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ के आंकड़े शुभमन गिल से काफी बेहतर हैं। गायकवाड़ रन, औसत, स्ट्राइक रेट, चौके और छक्के हर मामले में गिल से काफी आगे दिख रहे हैं। इसीलिए, आँकड़ों के अनुसार, यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि टी20 क्रिकेट में गायकवाड़; गिल से बेहतर खिलाड़ी हैं।
नोट: यहाँ दिए गए सभी आँकड़े 10 जुलाई के अनुसार हैं।
Shubman Gill vs Ruturaj Gaikwad in T20I