SRH vs GT, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 में होगा सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल ?
SRH vs GT, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जायेगा। चलिए जानते है आज के मैच में वहां की पिच कैसी रहने वाली है।
SRH vs GT, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 में 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा। इन दोनों टीमों के बीच मैच आज हैदराबाद के ही घरेलु मैदान राजीव गांधी स्टेडियम में ही खेला जाने वाला है। अब गुजरात की टीम आईपीएल के प्ले ऑफ से बाहर हो गई है लेकिन हैदराबाद के अब भी प्ले ऑफ में पहुँचने के पुरे – पुरे चांस है। इसके लिए हैदराबाद की टीम को अपने अगले दोनों मैचों को जीतना होगा।
आइये जानते है आज हैदराबाद में मौसम कैसा रहने वाला है। और आज हैदराबाद के मैदान राजीव गाँधी स्टेडियम की पिच कासी रहने वाली है। ये पिच आज बल्लेबाजों को मदद करेगी या गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होगी, तो चलिए जानते है। हम आपको बता देना चाहते है कि आज का मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के ही मैदान राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जायेगा।
अब हम इस मैदान की पिच की बात करते है तो राजीव गाँधी मैदान की पिच काफी फ्लैट रहती है। जिससे इस मैदान पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। लेकिन जैसे – जैसे खेल आगे बढ़ता चला जाता है तो ये पिच स्पिनर्स को मदद पहुँचाना शुरू कर देती है। तभी तो इस मैदान पर दूसरी पारी खेलने वाली टीम ज्यादा जीतती है।
हमने तभी तो इस मैदान पर कई बार देखा है कि कई बार इस मैदान पर 200 + रन बनते हुए देखे है। और एक मैच की दोनों ही परियों में हमने 500 + रन बनते हुए भी देखें है। अब आज के मैच से हम आपको आज के मौसम का हाल बता देना चाहते है। आज के मैच में बारिश होने की ज्यादा संभावना बनी हुई है। मैच में शाम के समय आज हाली बूंदाबांदी होने के ज्यादा चांस मजार आ रहे है।
आज के मैच में हैदराबाद में तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। और आज के मैच में आद्रता 68 % के पास रह सकती है। सूत्रों के अनुसार आज के मैच में 40 % बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर हम सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबलों की बात करे तो इन दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले गए है।
इन 4 मुकाबलों में से गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। और वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को केवल 1 मुकाबले में ही जीत मिली है। लेकिन आज का मुकाबला हैदराबाद के घरेलू मैदान पर होने वाला है तो आज हैदराबाद की टीम को ज्यादा फायदा मिलने वाला है। तो चलिए आइये जानते है आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है।
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग11:
SRH की संभावित प्लेइंग11 : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नीतिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यान्सन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
GT की संभावित प्लेइंग11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, पंजाब से मिली करारी शिकस्त