SRH vs RR, IPL 20224: आज आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाने वाला है। यहाँ मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। जो भी दूसरे क्वालीफायर मुकाबले को जीतेगी वही टीम आईपीएल के फाइनल में कोलकाता के साथ भिड़ेगी।
इसलिए ये दोनों ही टीमें आज के मैच को जितने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। तभी तो ये दोनों ही टीमें इस मैच को जीत कर अपना फाइनल का टिकट पक्का करना चाहेंगी। तो आइये इस मत्वपूर्ण मैच से पहले आज के मैच में कैसा रहने वाला है चेन्नई का मौसम और आज इस मैदान की पिच गेंदबाजों आया बल्लेबाजों किस के लिए मदद करने वाली है।
अगर आज हम चेन्नई के मैदान की बात करे तो इस मैदान की पिच हमेशा ही बल्लेबाजों को काफी मदद करने वाली मानी जारी है। इस मैदान की बाउंड्री भी काफी छोटी है। जिसके चलते बल्लेबजों को इस मैदान पर चौका और छक्का लगाने में भी काफी आसानी होती है। और यहाँ पर बल्लेबाज काफी चौके और छक्के लगाते भी है।
इस मैदान पर जमकर रनों की बरसात होती है। इस मैदान की पिच पर गेंद सीधे बल्ले पर आती है। जिससे बल्लेबाज इस मैदान पर जमकर रन बनाते है। लेकिन चेन्नई का मौसम काफी समय से खराब चल रहा है और इस मैदान की पिच भी काफी समय से ढकी हुई है , जिसके चलते अब हमको आज के मैच में पिच में काफी कुछ चेंज देखने को मिल सकता है।
इस मैदान की पिच पर ज्यादातर देखने को मिलता है कि नमी आने के बाद से ही यहाँ पर तेज गेंदबाजों कमो काफी मदद मिलती शुरू हो जाती है। अब देखना यह है कि अगर आज इस मैदान की पिच पर नमी ज्यादा आई तो तेज गेंदबाजों इस मैच में काफी अहम भूमिका निभा सकते है। चेन्नई के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन ही है। और इस मैदान पर दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है।
इस मैदान पर जो भी टीम 180 रन का टोटल बना देती है तो दूसरी पारी में उसको बनाना आसान नहीं होगा। तो उस टीम द्वारा यह बनाया हुआ स्कोर उसका विनिंग स्कोर हो सकता है। अब तक आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच टोटल 19 मुकाबले ही खेले गए है।
इन खेले गए 19 मैचों में से सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 बार जीत हांसिल की है। जबकि 9 बार जीत राजस्थान रॉयल्स के हाथ लगी है। इस बार के आईपीएल सीजन 2024 में अब तक एक मुकाबला ही खेला गया है। जिसको हैदराबाद की टीम ने केवल एक रन से ही जीता था। अब इन दोनों टीमों को क्वालीफायर 2 में भिड़ना है।
तो देखना यह होगा कि आज के इस महत्वपूर्ण मैच में ये दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती है। आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा। वहीँ आज के मैच में चेन्नई के मैदान में बारिश होने की भी कोई सम्भवना नहीं है। क्यूंकि इस बार इस सीजन में पहले ही 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके है। जो की सभी फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है। तो आइये जानते है कि आज के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है।
हैदराबाद और राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11 :-
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग11 :- यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर :- शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नांद्रे बर्गर, शिम्रोन हेटमायर, तनुश कोटियन.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग11 :- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर :- सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट.