Imran Khan’s Crucial Role in Sunil Gavaskar’s 10,000 Test Runs Milestone:भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके ऐतिहासिक 10,000 टेस्ट रन के मुकाम तक पहुंचने में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का बड़ा योगदान रहा। गावस्कर ने बताया कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि की नींव एक साल पहले इमरान ने ही रखी थी।
1987 में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में गावस्कर ने 10 हजार टेस्ट रन पूरा करने का कीर्तिमान रचा था। लेकिन इस माइलस्टोन तक पहुंचने की शुरुआत 1986 में इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई थी।
इमरान खान के साथ लंच में गावस्कर ने बदला फैसला
टेन स्पोर्ट्स के ड्रेसिंग रूम शो में बातचीत के दौरान गावस्कर ने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट जीतने के बाद वे लंदन में इमरान खान के साथ लंच के लिए गए थे। उस वक्त गावस्कर ने इमरान से कहा था कि यह उनका आखिरी दौरा होगा और वे संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं।
गावस्कर ने कहा, “मैंने इमरान से कहा था कि यह मेरा आखिरी दौरा है और मैं संन्यास लेने जा रहा हूं। लेकिन इमरान ने कहा, ‘नहीं, तुम ऐसा नहीं कर सकते। पाकिस्तान जल्द ही भारत के दौरे पर आ रहा है और मैं तुम्हें खेलते हुए हराना चाहता हूं।'”
इमरान की सलाह ने बदला क्रिकेट इतिहास
गावस्कर ने आगे बताया कि इमरान ने उन्हें समझाया कि पाकिस्तान के भारत दौरे की घोषणा जल्द होने वाली है। इमरान की बात मानकर उन्होंने संन्यास का फैसला टाल दिया। कुछ दिनों बाद जैसे ही पाकिस्तान दौरे की आधिकारिक घोषणा हुई, गावस्कर ने अपना करियर जारी रखने का फैसला किया।
गावस्कर ने कहा, “अगर इमरान ने मुझे ना रोका होता, तो मैं 9200-9300 रनों के साथ संन्यास ले चुका होता। लेकिन उनके कहने पर मैंने दो और सीरीज खेली और 10,000 रन तक पहुंच सका।”
Sunil Gavaskar ने आखिरी टेस्ट मैच में भी दिखाया था क्लास
गावस्कर ने अपना आखिरी टेस्ट 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था। उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में 96 रनों की शानदार पारी खेली। भले ही भारत वह मैच हार गया, लेकिन गावस्कर की पारी को उनकी तकनीक और धैर्य का शानदार उदाहरण माना गया।
अपने 16 साल के लंबे करियर में गावस्कर ने 125 टेस्ट में 10,122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक शामिल थे। यह रिकॉर्ड उस समय टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा आंकड़ा था।
गावस्कर का यह खुलासा बताता है कि, कैसे दो महान क्रिकेटरों की बातचीत ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने में अहम भूमिका निभाई। इमरान खान की सलाह ने न केवल गावस्कर के करियर को लंबा किया, बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया। बता दें कि, गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।