Suryakumar Yadav captaincy: 4 खिलाड़ी जिनकी सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनते ही होगी चांदी, आइए जानते है कौन है वो
Suryakumar Yadav captaincy: भारतीय टीम को अब श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार हार्दिक की जगह सूर्याकुमार यादव को टी 20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। यदि हार्दिक की जगह सूर्या को भारतीय टी 20 टीम का नया कप्तान बनाया जाता है तो इन चार खिलाड़ियों की किस्मत का ताला खुल सकता है। आइए जानते हैं ये चार खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.
Suryakumar Yadav captaincy: भारतीय टीम अभी हाल ही में जिम्बाब्वे के दौरे से वापस लौटी है। इस दौरे पर भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे की टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब भारतीय टीम को श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम को तीन मैचों की टी 20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
Suryakumar Yadav captaincy श्रीलंका में होने वाली इस टी 20 सीरीज के लिए इस बार भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा इसको लेकर अभी चर्चाओं का बाजार अभी गर्म है। अभी सब यही संभावना जता रहे है कि इस टी 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। क्यूंकि इस बार टी 20 विश्व कप 2024 में रोहोत शर्मा की कप्तानी में हार्दिक ने ही टीम की उपकप्तानी की थी।
Suryakumar Yadav captaincy इसके चलते हुए अब माना जा रहा है कि हार्दिक ही टीम के अगले टी 20 कप्तान बनेंगे। लेकिन सूत्रों से यह खबर सामने आई है कि इस बार हार्दिक नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव अगले टी20 कप्तान हो सकते हैं। अगर इस बार हार्दिक की जगह सूर्या को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया जाता है तो इन चार खिलाड़ियों की किस्मत का ताला खुल सकता है। आइए जानते है ये चार खिलाड़ी कौन से है।
Suryakumar Yadav captaincy रुतुराज गायकवाड़ :-
Suryakumar Yadav captaincy अगर इस बार सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया जाता है तो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की किस्मत का ताला खुल सकता है। अब उनको टीम में लगातार मौका मिलने के साथ ही भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया जा सकता है। क्यूंकि रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने कप्तानी की शिक्षा दी है।
Suryakumar Yadav captaincy जसप्रीत बुमराह :-
Suryakumar Yadav captaincy अगर इस बार सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया जाता है तो भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी किस्मत का ताला खुल सकता है। बुमराह को भी भारतीय टीम में उप-कप्तान का पद दिया जा सकता है। क्यूंकि बुमराह पहले भी कुछ मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. जिसमें टेस्ट और टी20 के कुछ मैच शामिल है।
Suryakumar Yadav captaincy शुभमन गिल :-
Suryakumar Yadav captaincy अगर इस बार सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया जाता है तो भारतीय टीम के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। क्यूंकि शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने अभी 5 टी20 मुकाबलों की जिम्बाब्वे सीरीज में भारत की कप्तानी की थी और भारत को 4-1 से सीरीज जीतवाई है। वहीं गिल को आईपीएल में कप्तानी करने का भी अनुभव है।
Suryakumar Yadav captaincy ऋषभ पंत :-
Suryakumar Yadav captaincy अगर इस बार सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया जाता है तो भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। क्यूंकि ऋषभ पंत इससे पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके है। वहीं ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी करते है।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का टी 20 कप्तान बनना तय, जानिए आखिर क्यों पिछड़ रहे हैं हार्दिक पंड्या