Syed Mushtaq Ali Trophy: इन 2 टीमों के बीच होगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल, पढ़े पूरी जानकारी
Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कल 15 दिसंबर को खेला जाने वाला है। चलिए जानते है कि यह मुकाबला किन 2 टीमों के बीच खेला जाने वाला है।
Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कल 15 दिसंबर को खेला जाने वाला है। इससे पहले इस ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के पहले सेमीफाइनल में मुंबई ने बडौदा को हराया था। जबकि मध्य प्रदेश टीम ने दिल्ली को हराकर इसके फाइनल में जगह बनाई थी। तभी तो अब इसके बाद ये दोनों टीमें इस ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल में एक दूसरे के आमने – सामने होने वाली है।
Syed Mushtaq Ali Trophy मध्य प्रदेश और मुंबई टीमें होंगी आमने – सामने :-
इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का फाइनल मैच मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाने वाला है।
तभी तो इन दोनों टीमों ने इस बार फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी विपक्षी टीमों को सेमीफाइनल में आसानी से हरा दिया था। वहीं इस बार इसके (Syed Mushtaq Ali Trophy) सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने बडौदा को और मध्य प्रदेश ने दिल्ली को हराया था।
15 दिसंबर को होगा इस ट्रॉफी का फाइनल :-
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का फाइनल मुकाबला इस बार मुंबई टीम और मध्य प्रदेश टीम के बीच 15 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4.30 बजे से खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं इसका लाइव मैच :-
मुंबई और मध्य प्रदेश टीमों के बीच इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
ऐसी हैं दोनों टीमें :-
मध्य प्रदेश टीम :- अर्पित गौड़, हर्ष गवली (विकेटकीपर), शुभ्रांशु सेनापति, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार (कप्तान), हरप्रीत सिंह भाटिया, त्रिपुरेश सिंह, राहुल बाथम, कुमार कार्तिकेय, अवेश खान, शिवम शुक्ला, कमल त्रिपाठी, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत वर्मा, विकास शर्मा, पंकज चोथमल शर्मा, अरशद खान, अभिषेक पाठक
मुंबई टीम :- पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, अथर्व अंकोलेकर, सिद्धेश लाड, रॉयस्टन डायस, जय गोकुल . बिस्टा, साईराज पाटिल, शम्स मुलानी, आकाश आनंद, अंगकृष रघुवंशी, हिमांशु सिंह, एम जुनेद खान
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।