T20 World Cup 2024 :- जानिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह पाने के बाद कैसा रहा है इन स्टार खिलाडियों का प्रदर्शन ?

T20 World Cup 2024 :- मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इन चुने गए खिलाडियों में से कई खिलाडियों ने तो आईपीएल में अपना अच्छा खेल दिखाया है और कई खिलाडियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

T20 World Cup 2024 :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन इस टीम में से कई बड़े नाम गायब है। और इन बड़े नामों के टीम में नहीं चुने जाने से कई क्रिकेट के विशेषज्ञ भी काफी हैरान है। लेकिन फिर भी ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार चुनी गई टीम काफी संतुलित टीम है।

भारत के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर की चयनसमिति ने इस टीम में 15 खिलाडियों को जगह दी है , जबकि इस टीम में 4 ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है। इस भारतीय टीम में 4 टॉप बल्लेबाज , 2 विकेटकीपर, 4 ऑलराउंडर, 2 रिस्ट स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने गए है।

वहीं अब हम बात करे तो इस टीम में विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाडी के रूप में रखे जाने को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है। इस बार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल भी इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सके है। वहीँ इस टीम में शुभमन गिल ने भी केवल रिजर्व खिलाडी के रूप में ही इस टीम में जगह बनाई है।

इन रिजर्व खिलाडियों में शुभमन गिल , खलील अहमद, रिंकू सिंह और आवेश खान का नाम शामिल है। जितने भी खिलाडियों को इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है वो सभी इस समय आईपीएल 2024 में खेलने में व्यस्त है। इनमें से इस टीम के सात खिलाडियों के इस टीम में चयन के बाद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

सम्बंधित खबरें

जब जैसे ही टी 20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई थी तो उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेला था। लेकिन इस मैच में इन सब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वहीँ टीम की घोषणा के एक दिन बाद चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने ठीकठाक प्रदर्शन किया था।

इस मैच में चेन्नई के खिलाडी रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने भी प्रदर्शन किया था। लखनऊ और मुंबई के मैच में रोहित शर्मा 5 गेंद खेलकर 4 रन ही बना पाए थे। और सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में 6 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में हार्दिक पांड्या 0 पर ही आउट हो गए थे। लेकिन इस मैच में हार्दिक ने 26 रन देकर दो विकेट हांसिल किये थे।

इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर में केवल 17 ही रन दिए थे और उनको कोई भी विकेट नहीं मिला। चन्नी और पंजाब के बीच हुए मैच में चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे भी 0 पर ही आउट हो गए थे। रविंद्र जडेजा ने इस मैच में 2 रन बनाये और अपने 3 ओवर में 22 दिए थे। चेन्नई और पंजाब के बीच हुए मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 52 रन दे दिए और सिर्फ एक ही विकेट लिया था।

ये भी पढ़ें: Impact Player: क्या है इम्पैक्ट प्लेयर का नियम, कब हुई शुरुआत, जानिए पूरा लेखा-जोखा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More