T20 World Cup 2024: बीबीसीसीआई के ऑफिस में बीबीसीसीआई के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चुनी पूरी टीम के बारे में बताया। हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते है कि इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने इस बार चुनी हुई टीम से जुड़े हुए सभी सवालों का जवाब दिया। वहीं जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा से यह पूछ गया की इस बार इस वर्ल्ड कप में उनके साथ ओपनिंग कौन करेगा तो उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी विकल्पों के लिए तैयार है।
रोहित शर्मा की इसी बात से अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब इस बार के टी 20 वर्ल्डकप में रोहित के साथ विराट कोहली ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले है। उसके बाद इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछ गया कि इस बार इस मेगा टूर्नामेंट में केएल राहुल को क्यों नहीं चुना गया टीम में।
इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने बताया कि राहुल टॉप आर्डर में बल्लेबाजी कर रहे है ,लेकिन हमको तलाश है केवल मिडिल आर्डर के बल्लेबाज की तो इसलिए ही यहाँ पर राहुल का चयन नहीं हुआ। और लोअर मिडिल आर्डर में इस वक़्त संजू सैमसन काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है।
हम केवल अपनी इस भारतीय टीम की उन जरुरी जगहों को भरने की कोशिश कर रहे है जहाँ हमको इन प्लेयर की जरुरत लग रही है। और ऋषभ पंत को लेकर भी रोहित ने कहा कि इस वक़्त पंत काफी अच्छी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे है। जिसका फायदा हमारी टीम को इस बार इस वर्ल्डकप में होने वाला है।
इसके बाद रिंकू सिंह को लेकर भी सवाल किया गया। इसका जवाब टीम के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने दिया और कहा कि रिंकू सिंह को लेकर हम सभी ने काफी सोच और विचार किया था और सके बाद में ही हमने कोई निर्णय लिया है। जोकि हम सब के लिए काफी कठिन फैसला था।
यहाँ पर अजित अगरकर ने ये भी बताया कि रिंकू सिंह ने यहाँ कुछ गलत नहीं किया है और ना ही शुभमन गिल ने ही कुछ गलत किया है। यह सब तो हमने केवल इस टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर ही किया है। उनको न चुनकर हमने 4 स्पिन गेंदबाजों को चुना है। और अब हमारे पास दो रिस्ट स्पिन गेंदबाज भी है।
इस पारकर की टीम चुनने के पीछे हमारा केवल यही उद्देश्य है कि अब कप्तान रोहित शर्मा के पास ज्यादा विकल्प मौजूद रहेंगे। अब रिंकू सिंह या शुभमन गिल की ख़राब किस्मत कहा जा सकता है कि उनको टीम में नहीं चुना गया है। इस बार हमने रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाडी के रूप में जगह दी है। हालाँकि आखिर में हमको केवल टीम में 15 खिलाडियों को ही चुनना होता है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ट्रैविलिंग रिजर्व :- रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान
ये भी पढ़ें: RR vs SRH: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से हराया, भुवी ने मचाया कोहराम
1 Comment
Pingback: What is the rule of Impact Player, when did it start, know the complete account