PAK W vs SL W: महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने जीता मुकाबला, श्रीलंका को रोमांचक मैच में 31 रन से रौंदा
PAK W vs SL W: महिला टी20 विश्व कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 31 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 116 रनों पर आल आउट हो गई। उसके बाद उसने श्रीलंका की टीम को 85 रनों पर ही रोक दिया।
PAK W vs SL W: महिला टी20 विश्व कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 31 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 116 रनों पर आल आउट हो गई। उसके बाद उसने श्रीलंका की टीम को 85 रनों पर ही रोक दिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अपनी कप्तान फातिमा सना के ऑलराउंड खेल और अपने स्पिनरों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से श्रीलंका पर एक तरफ़ा जीत हासिल की है।
इस तरह से पाकिस्तान की टीम (PAK W vs SL W) ने इस महिला टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं इस (PAK W vs SL W) मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 116 रन ही बनाए थे। इसके बाद जब श्रीलंका की टीम इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने आई तो वह केवल 85 रन ही बना सकी थी।
PAK W vs SL W पाकिस्तान की कप्तान फातिमा की जीत में रही अहम भूमिका :-
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम (PAK W vs SL W) को 100 रनों के पार पहुंचाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह है उनकी कप्तान फातिमा सना। इस मुकाबले में उनके बल्ले से 20 गेंद पर 30 रनों की पारी आई। वहीं इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी अपनी टीम के लिए केवल 10 रन देकर उन्होंने 2 बल्लेबाजों को आउट किया।
इसके अलावा पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल सबसे सफल गेंदबाज रही थी। इस मुकाबले में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। जबकि पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर गेंदबाज नशरा संधू ने भी 15 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा ऑफ स्पिनर अमाइमा सोहेल ने भी 17 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया।
PAK W vs SL W श्रीलंका के स्पिनर्स ने भी छाए :-
इस मुकाबले में श्रीलंका (PAK W vs SL W) के स्पिनरों ने भी परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। श्रीलंका की बाएं हाथ की स्पिनर सुगंधिका कुमारी ने केवल 19 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा ऑफ़ स्पिनर चमारी अटापट्टू ने भी अपनी टीम के लिए केवल 18 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।
इसके बाद फिर मध्यम गति की गेंदबाज उदेशिका प्रबोधिनी ने भी सिर्फ 20 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन इस बार श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू हालांकि अपनी बल्लेबाजी से आज कोई कमाल नहीं दिखा पाई। इस मुकाबले में वह केवल 6 रन बनाकर ही आउट हो गई।
PAK W vs SL W पावरप्ले में 26 रन ही बना पाई श्रीलंका टीम :-
इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम (PAK W vs SL W) पावर प्ले में 26 रन ही बना पाई थी। इसी बीच श्रीलंका की टीम ने हर्षिता समरविक्रमा का विकेट भी खो दिया था। उनको पाकिस्तान की गेंदबाज अमाइमा सोहेल ने बोल्ड कर दिया था। इसके बाद फिर उन्होंने हंसिका परेरा को भी आउट कर दिया। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 44 रन ही बना था और वह काफी संघर्ष करती हुई दिख रही थी।
इसके अलावा इस मुकाबले में श्रीलंका की सलामी बल्लेबाज विष्पी गुणरत्ने ने 13वें ओवर तक एक छोर को संभाले रखा था। इसके बावजूद वह इस मुकाबले में तेजी से रन नहीं बना पाई थी। जिसके चलते हुए फिर श्रीलंका की टीम पर काफी बडबाव बढ़ गया था। उन्होंने 34 गेंद खेलकर केवल 20 रन ही बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने केवल एक चौका लगाया था। इसके अलावा नीलाक्षी डिसिल्वा ने भी इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए 22 रनों की पारी खेली।
PAK W vs SL W पाकिस्तान ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी :-
इस मुकाबले में टॉस को जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जब वह बल्लेबाजी करने आई तो श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज शरू से ही काफी संघर्ष करते हुए दिखे। पाकिस्तान की टीम ने तभी तो पावरप्ले में 32 रन बनाने के साथ ही अपने शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे।
इसके बाद पाकिस्तान की सबसे अनुभवी बल्लेबाज निदा डार ने 23 रन और बल्लेबाज अमाइमा सोहेल ने 18 रन के साथ मिलकर अपनी पारी को संभालने की पूरी कोशिश की थी। इन दोनों ने 25 रनों की साझेदारी निभाई। जब यह साझेदारी टूट गई तो फिर टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया। तब आकर कप्तान फातिमा सना ने टीम के लिए पारी को संभाला। उन्होंने इस मुकाबले में एक छोर पर डट कर कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।