Rohit Sharma Reveals Team India Were Not Allowed to Step Out Before T20 World Cup 2024 vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेला गया मुकाबला क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में से एक बन गया था। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने 119 रन जैसे छोटे स्कोर को बचाते हुए पाकिस्तान को छह रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।
अब जब इस ऐतिहासिक जीत की पहली वर्षगांठ करीब आ रही है, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उस मैच से जुड़ी एक अहम बात का खुलासा किया है।
रोहित ने बताया कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को खतरे के चलते होटल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले से ही माहौल गंभीर हो गया था और सुरक्षा कारणों से सभी खिलाड़ियों को होटल में ही रहने को कहा गया।
दो दिन पहले से टीम को होटल में ही रहना पड़ा
जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि, “भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हमें बताया गया था कि एक खतरा है, कुछ चल रहा है। इसलिए हमें दो दिन पहले ही होटल से बाहर निकलने से मना कर दिया गया। माहौल वहीं से बनना शुरू हो गया था।”
उन्होंने आगे कहा कि उस समय होटल में इतनी भीड़ थी कि चलना भी मुश्किल हो रहा था।
तत्कालीन टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, “हम खाना ऑर्डर कर रहे थे, क्योंकि होटल पूरा भरा हुआ था। फैंस, मीडिया, सभी वहीं थे। तभी समझ में आया कि ये कोई आम मुकाबला नहीं है, कुछ खास होने वाला है।”
स्टेडियम पहुंचते ही बन गया था जश्न का माहौल
मैच के दिन जब टीम स्टेडियम पहुंची, तो माहौल बिल्कुल त्योहार जैसा था। भारतीय और पाकिस्तानी फैंस साथ मिलकर डांस कर रहे थे और अपने-अपने देशों का समर्थन कर रहे थे।
रोहित ने कहा, “जब हम स्टेडियम पहुंचे तो पहले से ही जश्न जैसा माहौल था। भारतीय और पाकिस्तानी फैन्स नाच-गा रहे थे, सभी बहुत एन्जॉय कर रहे थे।”
हमेशा खास होता है पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला
पाकिस्तान के खिलाफ अपने अनुभव साझा करते हुए रोहित ने कहा, “मैंने अब तक इतने इंडिया-पाकिस्तान मैच खेले हैं कि गिनती नहीं है। लेकिन हर बार मैच से पहले का जो माहौल होता है, वो अलग ही लेवल का होता है। उसे किसी भी और मुकाबले से तुलना नहीं की जा सकती।”
ऋषभ पंत की पारी को बताया मैच का टर्निंग पॉइंट
भारत ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में सिर्फ 119 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए थे, जिन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर 42 रन की पारी खेली थी। इस पारी की खास बात ये थी कि उन्होंने 31 गेंदों पर यह स्कोर बनाया और शुरुआत में टीम को अच्छी गति दी।
रोहित ने कहा, “हमने पंत से कहा था कि वो जैसा खेलते हैं, वैसा ही खेलें, गेंदबाजों को परेशान करें और खुलकर बैटिंग करें। उन्होंने ठीक वैसा ही किया। उन्होंने जो 42 रन बनाए, वो उस पिच पर किसी 70 रन की पारी से कम नहीं थी।”
बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी ने दिलाई थी यादगार जीत
इस छोटे से टोटल को डिफेंड करते हुए भारत ने शानदार गेंदबाज़ी की। जसप्रीत बुमराह ने तीन अहम विकेट झटके और अर्शदीप सिंह ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।
रोहित ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, “बुमराह एक विकेट टेकर बॉलर हैं और वो रन भी नहीं लुटाते। ऐसे में जब विरोधी टीम रन-अ-बॉल का पीछा कर रही हो, तो आपको उन्हें सही समय पर इस्तेमाल करना पड़ता है।”
उन्होंने अर्शदीप की भी तारीफ की और कहा, “पिछले दो सालों में अर्शदीप भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टी20 गेंदबाज़ बने हैं, इसका कारण उनकी समझदारी है। वो बहुत स्मार्ट बॉलर हैं और मेरे लिए चुनौती ये थी कि बुमराह और अर्शदीप दोनों के ओवर्स का इस्तेमाल रणनीतिक रूप से कैसे किया जाए।”
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। अब जबकि उस जीत की पहली वर्षगांठ आने वाली है, रोहित शर्मा के इस खुलासे से साफ हो गया है कि टीम ने मैदान के बाहर भी काफी कुछ झेला था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर जीत हासिल की और लाखों भारतीयों को जश्न मनाने का मौका दिया।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।